बेरहम पाकिस्तान, मां की मौत पर लिया ऐसा बदला, अदनान सामी ने बयां किया ना भूला पाने वाला दर्द

Adnan Sami On Pakistan: ‘तेरा चेहरा’ और ‘लिफ्ट करादे’ जैसे गानों से फेमस हुए अदनान सामी पाकिस्तान के राजनीतिक मुद्दों के कारण 2016 में भारतीय नागरिक बन गए थे. हालांकि उनका परिवार पाकिस्तान में ही रहता है. वहीं अदनान कई बार पाकिस्तान की सरकार पर भड़कते हुए नजर आते हैं. पाकिस्ता की जानता और सरकार भी अदनान की खूब आलोचना करती है. वहीं एक इंटरव्यू में सिंगर ने खुलासा किया कि उन्हें उनकी मां के जनाजे में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से अनुमति नहीं मिल पाई थी.
पाकिस्तानी सरकार ने मां के जनाजे में नहीं होने दिया शामिल
दरअसल अदनान सामी हाल ही में रजत शर्मा के शो आप की अदालत में दिखाई दिए थे. यहां उन्होंने अपने एक निजी पल के बारे में बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने 2016 में भारतीय नागरिक बनने के बाद पाकिस्तान जाने की कोशिश की थी, तो अदनान ने खुलासा किया कि उन्होंने अक्टूबर 2024 में अपनी मां की मौत के बाद उनके जनाजे मे शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाने की कोशिश की थी. उन्होंने बताया कि उनकी मां की मौत उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं थी क्योंकि उन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी. अदनान ने कहा कि भारतीय अधिकारी दयालु थे और उन्होंने स्थिति की गंभीरता को तुरंत समझ लिया और उन्हें जाने की इजाजत दे दी लेकिन पाकिस्तान सरकार ने उनके वीज़ा आवेदन को रिजेक्ट कर दिया था.य
उन्होंने भारी मन से घटनाओं के दर्दनाक क्रम को याद करते हुए कहा, "मैंने वीज़ा के लिए आवेदन किया और उन्हें बताया कि मेरी मां का इंतकाल हो गया है. फिर भी, उन्होंने मना कर दिया. मैं नहीं जा सका. मैंने व्हाट्सएप वीडियो कॉल के ज़रिए पूरा जनाज़ा देखा."
View this post on Instagram
क्या पैसों के लिए अदनान ने भारतीय नागरिकता चुनी थी?
सिंगर ने उस दावे के बारे में भी बात की जिसमें कहा गया कि फाइनेंशियल प्रॉफिट के लिए अदनान ने भारतीय नागरिकता चुनी थी. इस लेकर उन्होंने क्लियर किया कि पैसा कभी भी इसकी वजह नहीं था. क्योंकि वह एक संपन्न परिवार से थे और उन्हें कभी भी फाइनेंशियल स्ट्रगल का सामना नहीं करना पड़ा. इसके बजाय, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनका निर्णय पर्सनल ग्रोथ और आर्टिस्टिक फुलफिलमेंट से प्रेरित था. अदनान ने कहा कि उन्होंने भारत में नए सिरे से शुरुआत करने के लिए पाकिस्तान में करोड़ों की संपत्ति छोड़ दी, जहाँ उन्होंने अपने दर्शकों के साथ एक मजबूत संबंध महसूस किया और एक कलाकार के रूप में विकसित होने के अधिक अवसर देखे.
What's Your Reaction?






