जहाजपुर के जहाज मंदिर ( जैन मंदिर ) मैं हुई सोने चाँदी के आभूषणों की चोरी
जहाजपुर के जहाज मंदिर ( जैन मंदिर ) मैं हुई चोरी
बरवाड़ा पत्रिका @जहाजपुर ( पत्रकार गौरव चौधरी रिपोर्ट )
जहाजपुर के जहाज मंदिर मैं अब तक की सबसे बड़ी चोरी।
जैन समुदाय के आराध्य भगवान मुनिसुव्रत नाथ की प्रतिमा से 1 किलो सोने से निर्मित आभामंडल वह 4 किलो चांदी से निर्मित अन्य आभूषण चोरी।
फॉरेंसिक टीम पहुंची स्वस्ति धाम, सबूत जुटाने में लगी पुलिस व फोरेंसिक टीम।
जहाजपुर के जैन मंदिर स्वस्ति धाम से अज्ञात चोरों ने 1 किलो सोने से निर्मित आभामंडल व 4 किलो चांदी के अन्य आभूषण लेकर फरार।
सूचना पर जहाजपुर थाना प्रभारी राजकुमार नायक, पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पारीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य फॉरेंसिक टीम स्वस्ति धाम घटनास्थल पर मौजूद है।
दिनाक 22 मई की रात्रि करीब 12 से 1 के बीच चोरी को अंजाम दिया गया ।
घटनाक्रम सीसी टीवी फुटेज से दर्ज हो गया ।
चोरी मैं गए समान मैं साइन चाँदी से निर्मित भामंडल , चाँदी से बने कछुए , चाँदी सोने की पतरी से बने यंत्र आदि सामिल बताइये जा रहे है ।
What's Your Reaction?






