यूपी: बुलंदशहर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद चौधरी की गला रेतकर हत्या, कातिल CCTV और DVR भी ले गए आरोपी

यूपी के बुलंदशहर में खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह उस वक्त सनसनी फ़ैल गयी, जब यहां बीजेपी नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद चौधरी की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है.
विनोद चौधरी यहां अकेले ही रहते थे जबकि उनका परिवार दिल्ली में रहता था. भाई के मुताबिक किसी से पैसों को लेकर विवाद था. फिलाहल पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है.
दो बार ब्लॉक प्रमुख रहे विनोद चौधरी
विनोद चौधरी जेवर और खुर्जा ब्लॉक से दो बार ब्लॉक प्रमुख रह चुके थे. वो BJP से जुड़े सक्रिय नेता थे और स्थानीय स्तर पर काफी प्रभावशाली व्यक्तित्व थे. लेकिन उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें 2007 का एक गवाह हत्या का मामला भी शामिल है, जिसमें उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. बाद में उनकी BJP सदस्यता विवाद के बाद रद्द कर दी गई थी. मृतक विनोद चौधरी की पत्नी और बच्चे दिल्ली में रहते हैं, जबकि वे जाहिदपुर स्थित इस मकान में अकेले रहते थे.
पड़ोसियों को हुआ शक
परिजनों और पड़ोसियों के मुताबिक घटना रविवार रात या सोमवार तड़के की बताई जा रही है. सोमवार सुबह करीब सवा नौ बजे पड़ोसियों को संदेह हुआ जब विनोद देर तक नहीं उठे. खिड़की से झांकने पर उनका शव बिस्तर पर खून से सना पड़ा मिला. धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी. हत्या की पूरी प्लानिंग की गयी थी, क्यूंकि आरोपी ने CCTV फुटेज का DVR भी उठा लिया, जिसने पुलिस के लिए मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.
हत्या का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन मृतक के भाई सुधीर चौधरी के मुताबिक कुछ महीने पहले विनोद ने दो पक्षों के बीच लाखों रुपये के लेन-देन वाले विवाद में समझौता कराया था. इस दौरान एक पक्ष ने उन्हें धमकी दी थी और जान का खतरा बताते हुए रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी. पुलिस पुरानी रंजिश या कारोबारी विवाद के एंगल से जांच कर रही है.
जल्द खुलासे का दावा
एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना 112 से मिलते ही पुलिस फ़ोर्स और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. अभी परिजनों से बातचीत में कुछ सुराग मिले हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जल ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
इलाके में दहशत
विनोद चौधरी जैसे शख्स जो दो बार ब्लॉक प्रमुख रह चुका हो और बीजेपी नेता भी उसकी इस तरह से हत्या से पूरे इलाके में दहशत फ़ैल गयी है. साथ ही कई सवाल भी खड़े हो गए हैं कि आखिर कातिल अपने साथ CCTV क्यों ले गया ?
What's Your Reaction?






