Monday Box Office Collection:मंडे टेस्ट में कौन सी फिल्म रही अव्वल, कौन सी हुई फेल? जानें-बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब

इन दिनों सिनेमाघरों में कई पुरानी और नई फ़िल्में चल रही हैं. इस लिस्ट में एक्शन, हॉरर, रोमांस और ड्रामा जैसे जॉनर की फ़िल्में शामिल हैं. इनमें नईं आई 'मिराय' बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है. वहीं जापानी एनीमे फ़िल्म 'डेमन स्लेयर' का जादू खूब चल रहा है. वहीं 'जुगनुमा - द फैबल', 'द बंगाल फाइल्स', 'बागी 4', 'द कॉन्ज्यूरिंग' और 'लोका: चैप्टर 1 - चंद्रा' जैसी फ़िल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही हैं. ऐसे इन तमाम फिल्मों की भीड़ के बीच मडे टेस्ट में कौन सी फिल्म अव्वल रही है और कौन सी फिसड्डी साबित हुई है चलिए यहां जानते हैं.
'मिराय' ने मंडे को कितनी की कमाई?
तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराय' को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुए चार दिन हो चुके हैं और इसने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया हुआ है. इस फिल्म में तेज सज्जा के अलावामंचू मनोज भी खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं 'मिराय' ने पहले दिन 13 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 15 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'मिराय' ने रिलीज के चौथे दिन 6 करोड़ रुपयों की कमाई की है.
- इसी के साथ 'मिराय' की 4 दिनों की कुल कमाई अब 50.60 करोड़ रुपये हो गई है.
‘डेमन स्लेयर’ ने मंडे को कितना किया कलेक्शन?
जापानी एनीमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर’ का भी जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. इस फिल्म ने भारत में पहले दिन शानदार शुरुआत की और 13.25 करोड़ रुपये कमाए. वहीं शनिवार को दूसरे दिन भी इसने 13.25 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं तीसरे दिन रविवार को इस फिल्म ने लगभग 14.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस हिसाब से फिल्म ने तीन दिनों में भारत में कुल 41 करोड़ रुपये कमा लिए.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘डेमन स्लेयर’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘डेमन स्लेयर’ की चार दिनों की कुल कमाई अब 44.50 करोड़ रुपये हो गई है.
‘बागी 4’ ने दूसरे मंडे कितना किया कलेक्शन
टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बागी 4' को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुए 11 दिन हो चुके हैं. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज़ कौर सिंधु ने अहम रोल प्ले किया है. 'बागी 4' ने पहले हफ्ते में 44.5 करोड़ का कारोबार किया था. इसके बाद इसने 8वें दिन 1.25 करोड़, 9वें दिन 1.75 करोड़ और 10वें दिन 2.15 करोड़ कमाए.
- वही सैकनलिक की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'बागी 4' ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 75 लाख की कमाई की है.
- इसके बाद 'बागी 4' की 11 दिनों की कुल कमाई अब 50.40 करोड़ रुपये हो गई है.
‘द बंगाल फाइल्स’ ने दूसरे मंडे कितना किया कलेक्शन
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' कई विवादों के बाद 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई. इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 11.25 करोड़ की कमाई की थी. वहीं 8वें दिन इसने 60 लाख, 9वें दिन 1.15 करोड़ और 10वें दिन 1.1 करोड़ का कारोबार किया.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'द बंगाल फाइल्स' ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे मंडे को 27 लाख क कमाई की है.
- इसी के साथ 'द बंगाल फाइल्स' की 11 दिनों की कुल कमाई अब 14.37 करोड़ रुपये हो गई है.
द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने दूसरे मंडे कितना किया कलेक्शन
हॉलीवुड की फेमस हॉरर फ्रेंचाइज़ी 'द कॉन्ज्यूरिंग' का आखिरी भाग 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' भी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुआ था. फिल्म ने पहले दिन शानदार शुरुआत की थी. इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 67 करोड़ का कारोबार किय़ा था. वहीं 8वें दिन इसने 2 करोड़, 9वें दिन 3.05 करोड़ और 10वें दिन 2.99 करोड़ का कलेक्शन किया.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे मंडे को 73 लाख का कारोबार किया है.
- इसी के साथ द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स की 11 दिनों की कुल कमाई अब 75.77 करोड़ रुपये हो गई है.
लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा ने तीसरे मंडे कितनी की कमाई?
कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर 'लोका: चैप्टर 1 - चंद्रा' सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है य़े फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी खूब कमाई कर रही है. इस मलयालम फिल्म ने पहले हफ्ते में 54.7 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे हफ्ते में इसने 47 करोड़ रुपये कमाए. वहीं 16वें दिन इसकी कमाई 4.05 करोड़, 17वें दिन 6.65 करोड़ और 18वें दिन 7 करोड़ रही.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा ने 19वें दिन यानी तीसरे मंडे को 2.65 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा की 19 दिनों की कुल कमाई अब 122.05 करोड़ रुपये हो गई है.
ये भी पढ़ें:-'ये रिश्ता...' के अरमान रियल लाइफ में बने पिता, बीवी शीना बजाज ने दिया बेटे को जन्म
What's Your Reaction?






