बेडच नदी उफान पर, भीलवाड़ा-बरूंदनी मार्ग बंद, दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा

भीलवाड़ा, 2 जुलाई 2025 — राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते बेडच नदी उफान पर आ गई है, जिससे बड़लियास-बरूंदनी मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। पुलिया पर करीब 2 से 3 फीट तक पानी बह रहा है जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है

Jul 2, 2025 - 16:17
 0
बेडच नदी उफान पर, भीलवाड़ा-बरूंदनी मार्ग बंद, दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा
बेडच नदी उफान पर, भीलवाड़ा-बरूंदनी मार्ग बंद, दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा

भीलवाड़ा, 2 जुलाई 2025 — राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते बेडच नदी उफान पर आ गई है, जिससे बड़लियास-बरूंदनी मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। पुलिया पर करीब 2 से 3 फीट तक पानी बह रहा है जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है ,बड़लियास, बरूंदनी, शाहपुरा और आसपास के दर्जनों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। स्थानीय पुलिस बल तैनातहै और लोगों को पुलिया पार करने से रोका जा रहा है।  ग्रामीणों की भीड़ नदी किनारे जमा हो रही है, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। बाढ़ नियंत्रण कक्षसे लगातार निगरानी की जा रही है। जल संसाधन विभाग ने बताया कि चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में भारी बारिश के कारण कई बांधों के गेट खोले गए हैं, जिससे नदियों में पानी की आवक और तेज़ हो गई है ,अगले 24 घंटों में और बारिश की संभावना जताई गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी के पास न जाएं और अफवाहों से बचें।
यह स्थिति एक बार फिर बताती है कि मानसून के दौरान ग्रामीण इलाकों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की कितनी ज़रूरत है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0