भीलवाड़ा मैं निकली गई भव्य तिरंगा यात्रा - उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा हुए शामिल , लोगो ने फूल बरसाकर किया अभिवादन
ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन और कामयाबी के लिए , पूरे देश में हर जगह “तिरंगा यात्रा” निकाल कर लोग अपनी देशप्रेमी भावना से सैनिको को सम्मान दे रहे है.. सेल्यूट कर रहे है।
बरवाड़ा पत्रिका @ भीलवाड़ा 20 मई 2025 की शाम 5.30 बजे से 6.30 तक.. 60 मिनट का समय अपने देश और अपनी सेना के सम्मान के लिए निकली गई तिरंगा यात्रा ।
पत्रकार गौरव चौधरी ने बताया की “ऑपरेशन सिन्दूर” के तहत अपनी सेना ने जिस शौर्य, शक्ति, पराक्रम, टेक्नालॉजी, बुलंद हौसलों के साथ नापाक दुश्मन और उसके आतंकी ठिकानो की धज्जियां उड़ाई है.. ये हर देशवासी के लिए गर्व करने की बात है।
इसी के समर्थन में, पूरे देश में हर जगह “तिरंगा यात्रा” निकाल कर लोग अपनी देशप्रेमी भावना से सैनिको को सम्मान दे रहे है.. सेल्यूट कर रहे है।
भीलवाड़ा में यह तिरंगा यात्रा 20 मई शाम 5.30 बजे चित्रकूट धाम से शुरू होकर रेलवे स्टेशन, गोल प्याऊ, सूचना केन्द्र सुभाष मार्केट से पुन गोलप्याऊ होती हुई चित्रकूट धाम पर पूर्ण हुई ।
यह वाकई एक ऐतिहासिक और दर्शनीय “तिरंगा यात्रा” थी , हम सबने ऑपरेशन सिन्दूर में पल पल की घटना को देखा है, हर धमाके पर खुशी व्यक्त की है.. हम गौरवान्वित हुए है । इसी खुशी को हम सब मिलकर एक साथ इस “तिरंगा यात्रा” में सेलिब्रेट करा .. देश की शान में, सेना के सम्मान में.
घर, परिवार, मित्र, गली, मौहल्ला, काॅलोनी, संस्था, समाज.. सभी ने एक दल के रूप में इस यात्रा में भाग लिया । अपने जवानों के जोश, जज्बे, जूनून को ह्दय से प्रणाम किया .. आप है, तो देश है..आप है तो हम है..
।। जय हिन्द ।।
What's Your Reaction?






