चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की पत्नी का साइलेंट हार्ट अटैक की वजह से हुआ निधन
न्यूज नेटवर्क , बरवाड़ा पत्रिका , जयपुर , पत्रकार गौरव चौधरी की रिपोर्ट - राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की पत्नी का आज आकस्मिक निधन हो गया। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें साइलेंट अटैक आया था, जिससे उनकी तबीयत खराब होने की भनक तक किसी को नहीं लगी और नींद में ही उनकी मौत हो गई।

बरवाड़ा पत्रिका @ जयपुर ,चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की धर्मपत्नी तथा राजस्थान क्रिकेट एडहॉक कमेटी सदस्य धनंजय सिंह की माताजी श्रीमती प्रीति कुमारी का आज सुबह जयपुर में देवलोकगमन होगा। चिकित्सा सूत्रों मुताबिक श्रीमती प्रीति कुमारी को साइलेंट अटैक आया। मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के परिवारी निकटतम सूत्रों मुताबिक प्रीति कुमारी बीते दिन बुधवार को रात का भोजन कर सौ ग ई ओर आज सुबह नहीं उठने पर परिवारजनों ने उन्हें जगाने की कोशिश की। श्रीमती प्रीति कुमारी के नहीं जागने पर जयपुर निवास स्थान के पास निजी अस्पताल ले जाने पर चिकित्सको ने उपचार के दौरान प्रीति कुमारी के निधन की जानकारी दी है।
चिकित्सकों के अनुसार प्रीति कुमारी को साइलेंट अटैक आया था, जिसमें हृदयाघात के कोई सामान्य लक्षण नहीं दिखते और मरीज को दर्द या बेचैनी महसूस नहीं होती।
शुरुआत में उन्हें एसएमएस अस्पताल ले जाने की योजना थी लेकिन रास्ते में दुर्लभजी अस्पताल नजदीक पड़ने पर परिजन उन्हें वहीं लेकर पहुंचे। दुर्भाग्यवश डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मंत्री निवास पर भी डॉक्टरों की एक टीम पहुंची थी और वहां उन्हें CPR और अन्य जीवनरक्षक प्रयास दिए गए लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं आया
प्रीति कुमारी और गजेन्द्र सिंह खींवसर का विवाह फरवरी 1982 में हुआ था। दोनों ने जीवन के चार दशक से भी अधिक समय साथ बिताया। उनके एक पुत्र धनंजय सिंह खींवसर हैं, जो हाल ही में जोधपुर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चुने गए हैं। इसके अलावा उनकी एक पुत्री भी हैं। इस दुखद घटना से राजनीतिक और सामाजिक हलकों में शोक की लहर है। कई प्रमुख नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
What's Your Reaction?






