हमास का रूप ले चुका है पाकिस्तान , क्या भारत को इससे निपटने के लिए इजरायल बनना ही होगा ?
हमास का रूप ले चुका है पाकिस्तान , क्या भारत को इससे निपटने के लिए इजरायल बनना ही होगा ?

बरवाड़ा पत्रिका @ दिल्ली ,पाकिस्तान अपने जन्म के बाद से ही कभी एक लोकतांत्रिक देश नहीं बन सका. जिस देश का जन्म ही एक गलत सिद्धांत को आधार बनाकर किया गया हो उसके फलने फूलने की क्या ही उम्मीद की जा सकती हैपहलगाम हमले के पहले जिस तरह पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने हिंदू-मुस्लिम किया , पहलगाम हमले के बाद जिस तरह पाक मंत्रियों ने परमाणु हमले की धमकी दी वो सब यूं ही नहीं है दरअसल पाकिस्तान से एक जिम्मेदार देश होने की उम्मीद की ही नहीं जा सकती है. अमेरिका जैसे ताकतवर देश से पाकिस्तान ओसाम बिन लादेन को छुपाता रहा. अमेरिका ने बिना बताए एबटाबाद में अपना ऑपरेशन किया. उसे पता था कि पाकिस्तान इतनाजिम्मेदार देश नहीं है कि उस पर भरोसा किया जा सके. यही कारण है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह मान लेना कि पाकिस्तान से आतंकवादियों का खात्मा कर लिया जाएगाबहुत बड़ी भूल होगी. भारतीय सेनाओं को पाकिस्तान से बहुत लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना होगा. ( संयम श्रीवास्तव )
What's Your Reaction?






