भीलवाड़ा मैं मोबाइल की दुकान मैं लगी भीषण आग
भीलवाड़ा मैं नगरी गार्डन मैं स्थित यूको बैंक के पास मोबाइल की दुकान मैं आग लगी , आग इतनी भीषण थी की लपटे दूर से देखा जा सकता था
बरवाड़ा पत्रिका @ भीलवाड़ा , भीलवाड़ा मैं नागौरी गार्डन मैं यूको बैंक के पास मोबाइल शॉप मैं बीती रात अचानक आग लग गई , बरवाड़ा पत्रिका संवाददाता गौरव चौधरी ने बताया की रात को अचानक मोबाइल शॉप मैं आग लग गई ,स्थानीय लोगो ने दमकल विभाग को सूचित किया और उसके आने तक अपने स्तर पर आग बुझाने की कोसिस करी पर आग ने भीषण रूप ले लिया , आग की लपेट दूर से ही देखी जा सकती थी ।
आग से दुकान मैं रखा लाखो का सामना जल कर राख हो गया , आग लगने के करण का पता नहीं चल पाया, मौके पे पहुची दमकल ने कई कई घंटे की मस्कत के बाद आग पर काबू पाया, पुलिस कारणों की जाँच कर रही है ।
आग यूको बैंक के पास लगी गनीमत रही की बैंक को कोई नुकसान नहीं हुआ और ना ही कोई जान की हानि हुई ।
What's Your Reaction?






