स्थानिय लोगों की सुरक्षा खतरे में: जयपुर में पेट्रोल पंप के प्राइवेट टैंकर ( bowsar) से सार्वजनिक स्थान पर प्राइवेट वाहनों में कर रहे हे डीज़ल रिफ्यूलिंग ?
शहर के पेट्रोल पंप के रिफ्यूलिंग टैंकर ( bowsar) द्वारा प्राइवेट वाहनों में डीज़ल रिफ्यूलिंग का कार्य खुले सार्वजनिक स्थान में किया जा रहा है, जिससे आसपास रह रहे स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लग गया है।
बरवाड़ा पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बरवाड़ा पत्रिका@जयपुर -शहर के पेट्रोल पंप के रिफ्यूलिंग टैंकर ( bowsar) द्वारा प्राइवेट वाहनों में डीज़ल रिफ्यूलिंग का कार्य खुले सार्वजनिक स्थान में किया जा रहा है, जिससे आसपास रह रहे स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लग गया है।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार इस तरह पेट्रोलियम मंत्रालय के नियमों की अवहेलना कर पंप मालिक द्वारा प्राइवेट गाड़ियों मैं डीजल भरने से विस्फोटक स्थितियाँ उत्पन्न हो सकती हैं। यहाँ लोग पैदल चलते हैं—अगर कोई चिंगारी लग जाए तो पूरा इलाका संकट में आ सकता है,"
प्राकृतिक सुरक्षा और पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा तय किए गए मानकों के अनुसार, डीज़ल व पेट्रोल का भंडारण और वितरण केवल सीमित एवं सुरक्षित क्षेत्रों में होना चाहिए।
खुले स्थान में रिफ्यूलिंग करना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि आमजन के जीवन के साथ खिलवाड़ भी। जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को इस तरह की किसी भी गतिविधि को रोकने हेतु हस्तक्षेप करना चाहिए , ताकि इस तरह की गतिविधियों पर रो जिला प्रशासन क लगाई जा सके और वैकल्पिक सुरक्षित रिफ्यूलिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
यह लापरवाही नहीं, बल्कि आमजन की जान के साथ खिलवाड़ है," एक दुकानदार ने कहा। विशेषज्ञों का मानना है कि गर्मी के मौसम में डीज़ल से जुड़ी लापरवाही संभावित आग और प्रदूषण का कारण बन सकती है। आम नागरिकों को चाहिए कि वे ऐसे स्थानों से दूरी बनाए रखें और किसी भी आपात स्थिति की सूचना तुरन्त 100 या 112 पर दें।
संभावित खतरे:
आग लगने का जोखिम: खुले स्थान पर डीज़ल रिफ्यूलिंग से स्पार्क या लीक के कारण आग लग सकती है।, पर्यावरण प्रदूषण: डीज़ल का रिसाव ज़मीन और हवा को प्रदूषित करता है।,कानूनी उल्लंघन: पेट्रोलियम नियमों के अनुसार bowsar से सार्वजनिक स्थानों पर ईंधन भरना प्रतिबंधित है।,स्थानीय ट्रैफिक बाधा: ऐसे टैंकरों की मौजूदगी से ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था फैल सकती है।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बारिश ने मचाई तबाही, जलभराव से ट्रैफिक जाम और सोसाइटियों में डूबीं गाड़ियां - https://www.barwarapatrika.com/2564
What's Your Reaction?






