कोरोना का XFG वैरिएंट: इम्यूनिटी को चकमा देने में माहिर,जाने कितना है खतरा

भारत में कोरोना वायरस का नया XFG वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) की रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक 163 मामलों की पुष्टि हो चुकी है

Jun 10, 2025 - 12:12
 0
कोरोना का XFG वैरिएंट: इम्यूनिटी को चकमा देने में माहिर,जाने कितना है खतरा
कोरोना का XFG वैरिएंट: इम्यूनिटी को चकमा देने में माहिर
कोरोना का XFG वैरिएंट: इम्यूनिटी को चकमा देने में माहिर,जाने कितना है खतरा

भारत में कोरोना वायरस का नया XFG वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) की रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक 163 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

XFG वैरिएंट क्या है?

XFG वैरिएंट ओमिक्रॉन का एक सबवैरिएंट है, जिसे पहली बार कनाडा में पहचाना गया था। इसमें चार महत्वपूर्ण स्पाइक म्यूटेशन (His445Arg, Asn487Asp, Gln493Glu, और Thr572Ile) पाए गए हैं, जो इसे इम्यूनिटी को चकमा देने में सक्षम बनाते हैं।

किन राज्यों में मिले हैं मामले?

भारत में XFG के सबसे अधिक 89 मामले महाराष्ट्र में मिले हैं। इसके अलावा तमिलनाडु (16), केरल (15), गुजरात (11), आंध्र प्रदेश (6), मध्य प्रदेश (6), और पश्चिम बंगाल (6) में भी संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

कितना है जोखिम?

विशेषज्ञों के अनुसार, XFG वैरिएंट की संक्रमण दर अधिक हो सकती है, लेकिन अभी तक इसके कारण गंभीर बीमारी या अस्पताल में भर्ती होने की दर अधिक नहीं देखी गई है। हालांकि, इसकी इम्यूनिटी को चकमा देने की क्षमता इसे संभावित रूप से चिंताजनक बना सकती है।

क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की सलाह दी है। टीकाकरण भी संक्रमण से बचाव में मदद कर सकता है।

सरकार और स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं।

XFG वैरिएंट के चलते भारत में लागू किए गए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय

भारत में कोरोना वायरस के नए XFG वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने कई सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय लागू किए हैं। INSACOG की रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक 163 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

प्रमुख स्वास्थ्य उपाय:

  • जांच और निगरानी बढ़ाई गई – जिन क्षेत्रों में XFG के मामले सामने आए हैं, वहां RT-PCR और रैपिड टेस्टिंग को अनिवार्य किया गया है।

  • जीनोमिक निगरानी – INSACOG द्वारा संक्रमित नमूनों की जीनोमिक अनुक्रमण की जा रही है ताकि वायरस के प्रसार को समझा जा सके।

  • अस्पतालों की तैयारी – केंद्र सरकार ने राज्यों को अस्पतालों में ऑक्सीजन, दवाएं और ICU बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

  • संपर्क ट्रेसिंग और आइसोलेशन – संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की पहचान और आइसोलेशन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

  • जन जागरूकता अभियान – सरकार और स्वास्थ्य संगठनों द्वारा मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि XFG वैरिएंट इम्यूनिटी को चकमा देने में सक्षम है, लेकिन अभी तक इसके कारण गंभीर बीमारी या अस्पताल में भर्ती होने की दर अधिक नहीं देखी गई है। सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.