डॉ विजय शर्मा, सीनियर जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन, को अमेरिका में प्रतिष्ठित “सर्जन टू सर्जन विजिट” के लिए आमंत्रित किया गया
डॉ विजय शर्मा, सीनियर जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन, को अमेरिका में प्रतिष्ठित “सर्जन टू सर्जन विजिट” के लिए आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन 23 से 29 अगस्त तक न्यूजर्सी के कैपिटल हेल्थ हॉस्पिटल और प्रिंसटन हॉस्पिटल में होगा, जहां डॉ शर्मा प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ हैरी बेजवाडा के साथ मिलकर जटिल एवं रिवीजन हिप और घुटने की जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी में सहभागिता करेंगे।

बरवाड़ा पत्रिका @ जयपुर ,डॉ विजय शर्मा, सीनियर जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन, को अमेरिका में प्रतिष्ठित “सर्जन टू सर्जन विजिट” के लिए आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन 23 से 29 अगस्त तक न्यूजर्सी के कैपिटल हेल्थ हॉस्पिटल और प्रिंसटन हॉस्पिटल में होगा, जहां डॉ शर्मा प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ हैरी बेजवाडा के साथ मिलकर जटिल एवं रिवीजन हिप और घुटने की जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी में सहभागिता करेंगे। वे अपनी भारतीय सर्जिकल तकनीक और अनुभवी दृष्टिकोण वहाँ के सर्जनों के साथ साझा करेंगे।डॉ विजय शर्मा इस समय जयपुर के नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में वरिष्ठ सर्जन के रूप में कार्यरत हैं और लगभग 32 वर्षों से इस क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वे जटिल घुटने और कूल्हे के प्रतिस्थापन, रिवीजन सर्जरी और नवीनतम सर्जिकल तकनीकों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हार्वर्ड मेडिकल स्कूल, बोस्टन, यूएसए से फ़ेलोशिप प्राप्त की है और भारतीय ऑर्थोपेडिक तथा राजस्थान ऑर्थोपेडिक सर्जन एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य भी हैं।
उनकी इस उपलब्धि से न केवल जयपुर बल्कि पूरे भारत का नाम गर्व से ऊँचा हुआ है। यह वैश्विक मंच पर भारतीय चिकित्सा कौशल और अनुसंधान की उज्जवल छवि प्रस्तुत करता है।
What's Your Reaction?






