विराट कोहली ने रातोंरात बनाया स्टार, अब शुभमन गिल का मैच देखने पहुंचीं ये एक्ट्रेस, यूजर्स बोले- फायदा उठाना तो कोई इनसे सीखे

Avneet Kaur Wankhede Photo: एक्ट्रेस अवनीत कौर इन दिनों सुर्खियों में खूब छाई हुई हैं. हाल ही में विराट कोहली ने अवनीत की फोटो को लाइक कर दिया था जिसके बाद बवाल मच गया था. इसी बवाल के बीच अवनीत मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच देखने के लिए गई थीं. अवनीत की स्टैंड से एक फोटो वायरल हो रही है. जिस पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. अवनीत की फोटो ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है.
अवनीत कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन अपने फोटोशूट की फोटोज शेयर करती रहती हैं. विराट के अवनीत की फोटो लाइक करने के बाद से उनके करीब 2 मिलियन फॉलोअर्स बढ़ गए थे. अब अवनीत की फोटो खूब वायरल हो रही है.
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट
अवनीत के स्टैंड में बैठे हुए फोटो खूब वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा-फायदा उठाना तो कोई इनसे सीखे. दूसरे ने लिखा-विराट कोहली ने इसकी जिंदगी बदल दी. एक ने लिखा-देखो कौन मैच देखने आया है. दूसरे ने लिखा- लाइमलाइट में आने का ये एक भी मौका नहीं छोड़ती है.
She’s not missing any chance to be in the limelight🤷🏻♀️#Avneetkaur #MIvsGT pic.twitter.com/W7naSQdvIe — Bollydude (@bolly_dude) May 6, 2025
देखो कौन मैच देखने आया है 🤔#MIvsGT #GTvsMI #Avneetkaur pic.twitter.com/PJaRWOcAKX — Digital मारवाड़ी (@digital_marwadi) May 6, 2025
Mouke ka fayda uthana koi inse seekhe
Sheedhe stadium #Avneetkaur in the stadium #MIvsGT pic.twitter.com/SVSe4ZZmiJ — Cineholic (@BASANTPATEL9) May 6, 2025
Look who's here in attendance at the Wankhede, Coincidence ?? 👀👀#MIvGT #Avneetkaur #MumbaiIndians #ShubmanGill pic.twitter.com/BCM4NvtnG2 — Ansh Sharma (@Im_anshsharma) May 6, 2025
विराट ने दी थी सफाई
जब विराट के अवनीत की फोटो लाइक करने पर बवाल मचा तो उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा था- 'मैं ये साफ करना चाहता हूं कि अपनी फीड साफ करते हुए ऐसा लगता है कि एल्गोरिथम ने गलती से एक इंट्रेक्शन दर्ज कर लिया होगा. इसके पीछे मेरा कोई इरादा नहीं था.'
राहुल वैद्य ने उड़ाया मजाक
राहुल ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली पर तंज कसा था. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था- 'विराट कोहली के फैन उनसे भी बड़े जोकर हैं.' उसके बाद दोबारा राहुल ने एक स्टोरी शेयर की थी. जिसमें लिखा था- 'तुम मुझे गालियां दे रहे हो, वो ठीक है लेकिन मेरी बीवी और बहन को…उनका इससे कुछ लेना-देना नहीं है. तो मैं सही था इसी वजह से तुम सब विराट के फैन जोकर हो. दो कौड़ी के जोकर्स.'
What's Your Reaction?






