Airtel ने उड़ाई Jio की नींद! फेस्टिवल सीजन शुरू होने से ठीक पहले ले आया धमाकेदार ऑफर! इतनी सारी चीजें मिलेंगी बिलकुल फ्री

Sep 16, 2025 - 12:05
 0
Airtel ने उड़ाई Jio की नींद! फेस्टिवल सीजन शुरू होने से ठीक पहले ले आया धमाकेदार ऑफर! इतनी सारी चीजें मिलेंगी बिलकुल फ्री

Airtel Festival Offer: फेस्टिव सीजन में एयरटेल ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए जबरदस्त ऑफर पेश किया है. इस ऑफर में प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के यूजर्स को ढेरों फायदे दिए जा रहे हैं. इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग, क्लाउड स्टोरेज और कई OTT ऐप्स की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन शामिल है. खास बात यह है कि इस ऑफर के साथ यूजर्स को 100GB तक का Google One क्लाउड स्टोरेज और SonyLIV, Zee5 व Apple Music Premium जैसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स की एक्सेस मिलेगी. इसके अलावा, एयरटेल ने दो नए प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किए हैं.

फेस्टिवल ऑफर में क्या-क्या मिल रहा है?

एयरटेल अपने यूजर्स को इस ऑफर में फ्री Apple Music Premium सब्सक्रिप्शन दे रहा है. पोस्टपेड ग्राहकों को 100GB Google One क्लाउड स्टोरेज मिलेगा जबकि प्रीपेड यूजर्स को 30GB क्लाउड स्टोरेज की सुविधा दी जाएगी. इतना ही नहीं, एक साल तक Perplexity AI की भी सब्सक्रिप्शन इस ऑफर का हिस्सा है.

प्रीपेड यूजर्स के लिए नए प्लान्स

379 रुपये वाला प्लान: इसमें 1 महीने की वैधता मिलेगी. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 SMS, 2GB डाटा और अनलिमिटेड 5G डाटा की सुविधा शामिल है. इसके अलावा Airtel Xstream Play Premium का सब्सक्रिप्शन मिलेगा जिससे 22 OTT ऐप्स तक एक्सेस होगी.

449 रुपये वाला प्लान: 28 दिनों की वैधता वाला यह प्लान रोज़ाना 4GB डाटा और Jio Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS डेली और Airtel Xstream Play Premium की सुविधा भी शामिल है.

इसके साथ ही, एयरटेल ने 100 रुपये का नया डेटा पैक भी पेश किया है जिसमें कुल 6GB डेटा (5GB + 1GB अतिरिक्त) मिलेगा. इसकी वैधता 30 दिन है और इसमें भी Airtel Xstream Play के जरिए 22 OTT ऐप्स तक पहुंच दी जा रही है. इतना ही नहीं, Asia Cup Cricket Pass भी 349 रुपये वाले प्लान के साथ उपलब्ध कराया गया है.

बंद हुआ सबसे सस्ता प्लान

ध्यान देने वाली बात यह है कि एयरटेल ने हाल ही में अपना सबसे सस्ता 1GB डेली डेटा वाला प्लान बंद कर दिया है. यह अब कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है. अगर अब किसी यूजर को 1GB डेली डेटा का प्लान लेना है तो उसे 299 रुपये वाले पैक का चुनाव करना होगा.

जियो का 1049 रुपये वाला प्लान

यह 1049 रुपये वाला Jio प्लान कुल 84 दिनों तक वैध है. इसमें यूज़र को हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है यानी पूरे 84 दिनों में कुल 168GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा भी शामिल है. यदि किसी दिन 2GB की सीमा पार हो जाती है तो स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है.

इसके अलावा इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मिलने वाला फ्री OTT एक्सेस. यूज़र्स को किसी भी अतिरिक्त भुगतान के बिना कई पॉपुलर स्ट्रीमिंग सर्विसेज़ का लाभ मिलेगा जिनमें शामिल हैं, Amazon Prime Lite (84 दिनों के लिए वैध), SonyLIV, ZEE5, JioTV, JioHotstar जिसमें JioCinema और Disney+ Hotstar का मर्ज किया गया कंटेंट मिलेगा (90 दिनों के लिए वैध, एक बार के लिए).

यह भी पढ़ें:

ये हैं भारत के टॉप 5 अमीर YouTubers! कुछ मिनट की वीडियो पर मिलते हैं इतने रुपए, आंकड़े जानकर रह जाएंगे हैरान

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.