India Pakistan Ceasefire: सीजफायर उल्लंघन के बाद पाकिस्तान पर भड़के ये 4 भारतीय क्रिकेटर्स, कुत्ते से की तुलना

Operation Sindoor: पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान की तुलना कुत्ते से कर दी, जिसकी दुम कभी सीधी नहीं होती. युजवेंद्र चहल और शिखर धवन ने भी शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला, जिन्होंने सीजफायर के 3 घंटे बाद ही अपनी औकात दिखाते हुए इसका उल्लंघन कर दिया.
भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए 7 मई को पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को ऑपरेशन सिन्दूर के तहत तबाह किया तो पाकिस्तान की आर्मी तिलमिला उठी. वहां से बॉर्डर पर लगातार फायरिंग की गई, ड्रोन से हमले किए गए जो दर्शाता है कि उनका हाथ आतंकवाद के साथ है. भारतीय सैनिकों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया और ड्रोन हमलों को भी विफल कर दिया. इसके बाद दोनों देशों के बीच शनिवार, 10 मई को सीजफायर हुआ, लेकिन 3 घंटों में ही पाकिस्तान ने अपनी औकात दिखा दी और इसका उल्लंघन कर दिया.
कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी...
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग हमेशा ही खुलकर अपनी बातों को सोशल मीडिया पर रखते हैं. जब पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया तो सहवाग ने एक पोस्ट शेयर किया. इसमें लिखा था, "कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है." इस मुहावरे का अर्थ होता है कि कुछ चीजें, जैसे कि स्वभाव या आदतें, आसानी से नहीं बदलती हैं चाहे कितनी ही कोशिश कर लो. वैसे तो कुत्ते अपनी वफादारी के लिए भी जाने जाते हैं लेकिन पाकिस्तान की आदात हमेशा से गद्दारी वाली रही है.
pic.twitter.com/8HEGZhv2O6 — Virrender Sehwag (@virendersehwag) May 10, 2025
शिखर धवन ने पाकिस्तान को बताया घटिया देश
पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "घटिया देश ने फिर अपना घटियापन पूरी दुनिया के आगे दिखा दिया." उन्होंने पाकिस्तान और सीजफायर के हैशटैग के साथ इसे शेयर किया.
Ghatiya desh ne fir apna ghatiyapan poori duniya ke aage dikha diya. #Pakistan#Ceasefire — Shikhar Dhawan (@SDhawan25) May 10, 2025
इन क्रिकेटर्स ने भी निकाला गुस्सा
राहुल तेवतिया और युजवेंद्र चहल ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए पाकिस्तान कि इन हरकतों पर गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने वही कुत्ते की दुम टेढ़ी वाला पोस्टर शेयर किया, जो सहवाग ने शेयर किया था.
Instagram story of Sehwag, Tewatia, Chahal. ✅ pic.twitter.com/gYJVq5RBgU — Johns. (@CricCrazyJohns) May 10, 2025
What's Your Reaction?






