बुमराह ही थे नए टेस्ट कप्तान लेकिन फिर..., शुभमन गिल और गौतम गंभीर के बीच हुई मीटिंग, रिपोर्ट में खुलासा

May 16, 2025 - 12:23
 0
बुमराह ही थे नए टेस्ट कप्तान लेकिन फिर..., शुभमन गिल और गौतम गंभीर के बीच हुई मीटिंग, रिपोर्ट में खुलासा

India's next test captain 2025: रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद इंडियन क्रिकेट टीम के अगले टेस्ट कप्तान बनने के लिए जसप्रीत बुमराह पहली पसंद थे. ऑस्ट्रेलिया में पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का एकमात्र टेस्ट भारत ने बुमराह की कप्तानी में ही जीता था. लेकिन अब इसका खुलासा हुआ है कि तेज गेंदबाज इस रेस में क्यों पिछड़ गए और शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान क्यों चुना गया. हाल ही में हेड कोच गौतम गंभीर और गिल के बीच लंबी मीटिंग हुई, जिससे तय हैं कि वह इंग्लैंड दौरे (India tour of England 2025) पर कमान संभालने के लिए तैयार हैं.

पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में रोहित शर्मा नहीं खेले थे क्योंकि वह पिता बनने वाले थे. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में इस टेस्ट को भारत ने जीता था, जिसके बाद रोहित ने कमान संभाली लेकिन टीम इंडिया सीरीज हार गई. अंतिम टेस्ट में रोहित ने खुद को प्लेइंग 11 से ही बाहर रखा तब भी कप्तान बुमराह को ही बनाया गया और वही थे, जिनसे उम्मीद थी कि वह उस हारे हुए मैच को ड्रा करवा दें लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इस टेस्ट में बुमराह चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए थे और ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.

क्यों पिछड़ते चले गए जसप्रीत बुमराह?

भारत के कई दिग्गज बोल चुके हैं कि शुभमन गिल उभरते हुए अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन अभी नए टेस्ट कप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह ही उपयुक्त होंगे. वह नए कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे भी थे लेकिन पिछड़ गए. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मैच में वह चोटिल हो गए. पिच में चोट के कारण मैदान से बाहर गए बुमराह फिर लंबे समय तक वापसी नहीं कर पाए. वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहे, उसके बाद वह आईपीएल के शुरूआती मैचों में भी नहीं खेले. 

पहली बार नहीं है जब बुमराह चोट के कारण लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे. 2022 में टी20 वर्ल्ड कप से पहले भी वह चोट के कारण 11 महीने तक मैदान से दूर रहे थे. चयनकर्ताओं ने सोचा कि क्या कार्यभार की चिंताओं के कारण बुमराह को टेस्ट टीम में कप्तानी की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी दी जानी चाहिए? इसके बाद ही चयनकर्ताओं ने अगले विकल्प पर विचार किया और शुभमन गिल का नाम सामने आया. वह इस फॉर्मेट में निरंतर खेल रहे हैं.

क्रिकेट बॉस नहीं थे सहमत?

शुभमन गिल टेस्ट कप्तानी के लिए सर्वसम्मति से चुने नहीं गए थे. गुरुवार को पीटीआई की एक रिपोर्ट ने संकेत दिया कि गिल के अचानक उभरने से 'भारतीय क्रिकेट चलाने वाले प्रभावशाली लोग' नाराज़ हो गए, लेकिन BCCI ने उन्हें नए कप्तान के रूप में चुना और उन्हें इस बारे में जानकारी दी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चर्चा में बुमराह का नाम अभी भी उभर सकता है, हाल ही में दिल्ली में गिल और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच हुई "विस्तारित बैठक" ने उनके नए कप्तान बनने की लगभग पुष्टि कर दी है. गिल IPL में गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं, वह भारत के लिए सिमित ओवरों में कप्तानी कर चुके हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है, "टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गभीर के सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा करने के लिए मुंबई में मौजूद होने से यह अफवाह और तेज हो गई कि शुभमन गिल अभी भी नेतृत्व की भूमिका के लिए तैयार नहीं हैं. कुछ दिनों पहले दिल्ली में कोच के साथ नए कप्तान गिल की लंबी बैठक हुई थी, ऐसे में चयनकर्ताओं या गंभीर के अपने मूल रुख से पीछे हटने की बहुत कम संभावना है. खबरें थीं कि भारतीय क्रिकेट को चलाने वाले प्रभावशाली लोग गिल के अचानक प्रमोशन से बिल्कुल खुश नहीं हैं, लेकिन यह मानना ​​पूरी तरह से मूर्खतापूर्ण होगा कि गिल को अगले टेस्ट कप्तान के रूप में चुने जाने से पहले उन शक्तिशाली लोगों को विश्वास में नहीं लिया गया था."

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कब होगा?

अभी IPL 2025 जारी है, बीसीसीआई इसके स्थगित होने के कारण इसे बहाल करने पर पूरा जोर लगाए हुआ था जो अब 17 मई से शुरू हो रहा है. बीसीसीआई आईपीएल फाइनल से पहले इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर देगा.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.