India Pakistan Attack: एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को लेकर सामने आई सच्चाई, विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ना-PAK साजिश का किया पर्दाफाश

May 10, 2025 - 16:29
 0
India Pakistan Attack: एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को लेकर सामने आई सच्चाई, विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ना-PAK साजिश का किया पर्दाफाश

India Pakistan Attack: भारत ने सख्ती से पाकिस्तान के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान एयरफोर्स ने भारत के आधुनिक और शक्तिशाली S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है. भारत ने इसे पाकिस्तान की 'दुर्भावनापूर्ण भ्रामक प्रचार मुहिम' करार दिया है.

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताई सच्चाई

भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने शनिवार को प्रेस ब्रीफिंग में साफ कहा कि पाकिस्तान की ओर से जो दावे किए जा रहे हैं, वे पूरी तरह निराधार हैं. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने सिरसा और सूरतगढ़ के एयरबेस को तबाह करने और अदमपुर में S-400 सिस्टम को नष्ट करने के झूठे दावे किए हैं. भारत इन फर्जी और भ्रामक दावों को पूरी तरह खारिज करता है." व्योमिका सिंह ने प्रेस के सामने समय और तारीख के साथ सैटेलाइट तस्वीरें पेश कीं, जिनसे यह साफ हो गया कि सिरसा और सूरतगढ़ के एयरबेस बिलकुल सही सलामत हैं.

विक्रम मिस्री ने भी किया पाकिस्तान का पर्दाफाश

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भी इस मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान की एजेंसियां जानबूझकर झूठी खबरें फैला रही हैं. उन्होंने कहा, "पाकिस्तानी दावे झूठ, भ्रम और प्रोपेगंडा से भरे हुए हैं. ना सिरसा और सूरतगढ़ के एयरबेस पर कोई हमला हुआ है, ना अदमपुर स्थित S-400 सिस्टम को कोई नुकसान पहुंचा है."

पाकिस्तान और चीन की मीडिया पर भी सवाल

आपको बता दें, पाकिस्तान के सरकारी चैनल PTV और चीन की सरकारी एजेंसी शिन्हुआ (Xinhua) ने मिलकर यह दावा किया था कि पाकिस्तानी JF-17 थंडर जेट ने अदमपुर में भारत का S-400 सिस्टम तबाह कर दिया. इस खबर को चीनी मीडिया आउटलेट Global Times ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था. हालांकि भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय द्वारा पेश किए गए सबूतों ने इन सभी झूठी रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया.

ये भी पढ़ें: India Pakistan Attack News Live: पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई के बीच बड़ी बैठक, PM मोदी से मिलने पहुंचे तीनों सेना प्रमुख, रक्षामंत्री और CDS भी मौजूद

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.