Amazon की Great Freedom Festival Sale शुरू, 55 इंच तक के Smart TV पर 58% तक की छूट, जानिए किस मॉडल पर मिल रही सबसे बड़ी डील!

Aug 1, 2025 - 11:32
 0
Amazon की Great Freedom Festival Sale शुरू, 55 इंच तक के Smart TV पर 58% तक की छूट, जानिए किस मॉडल पर मिल रही सबसे बड़ी डील!

Amazon Sale: Amazon की बहुप्रतीक्षित Great Freedom Festival Sale 2025 की शुरुआत हो चुकी है और इस बार सेल में स्मार्ट टीवी खरीदने वालों के लिए जबरदस्त मौके हैं. इस सेल में छोटे साइज से लेकर बड़े स्क्रीन वाले टीवी मॉडल्स तक, भारी डिस्काउंट में उपलब्ध हैं. सेल में स्मार्टफोन्स, लैपटॉप और घरेलू उपकरणों पर भी कई ऑफर हैं, लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको Smart TV डील्स के बारे में बता रहे हैं, जो बजट में प्रीमियम एक्सपीरिएंस देने का दावा कर रही हैं.

Redmi 32 Inch Smart TV – सबसे ज्यादा छूट के साथ

जो लोग किफायती रेंज में एक भरोसेमंद टीवी ढूंढ रहे हैं, उनके लिए Redmi का 32 इंच वाला स्मार्ट टीवी एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. 

ऑफर प्राइस- 10,499 रुपये

कुल छूट- करीब 58 प्रतिशत

मुख्य फीचर्स- HD रेजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट, 20W स्पीकर्स के साथ डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट.

यह टीवी छोटे कमरे या स्टडी रूम के लिए परफेक्ट है और कीमत के हिसाब से काफी अच्छा परफॉर्म करता है.

Philips 43 Inch Smart TV – बैलेंस्ड साइज और प्राइस का कॉम्बो

जो यूजर थोड़ा बड़ा स्क्रीन चाहते हैं लेकिन बजट सीमित है, उनके लिए 43 इंच वाला यह मॉडल सही चॉइस हो सकता है.

ऑफर प्राइस- 22,999 रुपये

डिस्काउंट- लगभग 23 प्रतिशत

फीचर्स- फुल एचडी डिस्प्ले, शानदार कलर आउटपुट और आसान इंटरफेस.

यह टीवी परिवार के साथ मूवी नाइट्स या गेमिंग के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है.

Kodak 55 Inch 4K TV – बड़ी स्क्रीन, शानदार विजुअल्स

अगर आप अपने लिविंग रूम को मिनी थिएटर बनाना चाहते हैं, तो Kodak का यह 55 इंच का 4K टीवी एक प्रीमियम ऑप्शन है.

ऑफर प्राइस- 29,479 रुपये

डिस्काउंट- करीब 51 प्रतिशत

मुख्य फीचर्स- 4K Ultra HD डिस्प्ले, HDR10 सपोर्ट, 40W दमदार साउंड और डुअल-बैंड WiFi कनेक्टिविटी.

इसमें मिलने वाली विजुअल क्वालिटी और साउंड, दोनों ही हाई एंड एक्सपीरिएंस का वादा करते हैं.

SBI कार्ड ऑफर और EMI सुविधा भी उपलब्ध

सिर्फ डिस्काउंट ही नहीं, अगर आप  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको अतिरिक्त 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. इसके अलावा ग्राहक बिना ब्याज वाली EMI (No-Cost EMI) का विकल्प भी चुन सकते हैं, जिसमें भुगतान करना और भी आसान होगा.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.