AI बना नया चोर? Sam Altman की चेतावनी से मचा हड़कंप - खतरे में आपका बैंक बैलेंस!

Jul 26, 2025 - 09:03
 0
AI बना नया चोर? Sam Altman की चेतावनी से मचा हड़कंप - खतरे में आपका बैंक बैलेंस!

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अब सिर्फ तकनीक का कमाल नहीं रहा, बल्कि एक गंभीर खतरे के रूप में उभर रहा है. OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने फेडरल रिजर्व कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए AI के दुरुपयोग को लेकर एक बड़ी चेतावनी दी है. उनका साफ कहना है कि अगर वित्तीय संस्थानों ने समय रहते सतर्कता नहीं बरती, तो AI आम लोगों की मेहनत की कमाई पर डाका डाल सकता है.

बैंकों को चेतावनी:  "AI से भी ज्यादा स्मार्ट बनें"

सैम ऑल्टमैन ने कहा कि मौजूदा बैंकिंग सुरक्षा तंत्र अब AI के सामने कमजोर साबित हो रहे हैं. उन्होंने फाइनेंशियल सेक्टर को चेताया कि अगर सिस्टम को अपडेट नहीं किया गया, तो इसका नतीजा बेहद खतरनाक हो सकता है. उनका कहना है कि आज की तारीख में AI का उपयोग कर साइबर अपराधी मिनटों में बैंक खातों तक पहुंच बना रहे हैं.

Deepfake और Voice Clone: बन चुके हैं बड़ा सिरदर्द

AI से तैयार किए गए डीपफेक वीडियो और वॉयस क्लोन अब इतना वास्तविक लगते हैं कि इंसान भी धोखा खा जाए. वॉयसप्रिंट ऑथेंटिकेशन, जो कभी सुरक्षित माना जाता था, अब AI के आगे फेल होता जा रहा है. ऑल्टमैन का कहना है कि अगला नंबर फेस रिकग्निशन सिस्टम का हो सकता है, जिसे AI आसानी से भ्रमित कर सकता है.

AI बना साइबर ठगों का नया हथियार

Generative AI अब ठगों को स्क्रिप्ट लिखने, फर्जी कॉल करने, और नकली डॉक्यूमेंट तैयार करने जैसे कामों में मदद कर रहा है. ऑल्टमैन ने कहा कि ये तकनीकें अपराधियों को और ज्यादा ताकतवर बना रही हैं, Fraud अब पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और तेज़ हो गया है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.