जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी! मुकेश अंबानी दे रहे हैं 20GB फ्री डेटा, जानिए कैसे उठाएं फायदा

Jun 2, 2025 - 12:12
 0
जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी! मुकेश अंबानी दे रहे हैं 20GB फ्री डेटा, जानिए कैसे उठाएं फायदा

अगर आप Reliance Jio के प्रीपेड ग्राहक हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आया है, मुकेश अंबानी की कंपनी जियो ने अपने कुछ खास प्लान्स के साथ 20GB फ्री डेटा देने का ऐलान किया है. ये ऑफर चुनिंदा रिचार्ज प्लान्स के साथ मिल रहा है और इसके साथ-साथ कई और बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं.

तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो प्लान और कैसे आप इस एक्स्ट्रा डेटा का फायदा उठा सकते हैं.

Jio का ₹749 वाला प्लान

Jio का ₹749 वाला प्लान 72 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिसमें हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS का लाभ मिलता है. इस प्लान की सबसे खास बात है कि इसके साथ 20GB अतिरिक्त डेटा बिलकुल फ्री दिया जा रहा है. इतना ही नहीं, यूजर्स को 90 दिनों के लिए JioCinema की मोबाइल और टीवी पर फ्री एक्सेस भी मिलती है, साथ ही 50GB JioCloud स्टोरेज का भी फायदा मिलता है. यानी, इस रिचार्ज से आपको रोजाना का डेटा तो मिलेगा ही, साथ में फ्री में एक्स्ट्रा डेटा और एंटरटेनमेंट व क्लाउड स्टोरेज की सुविधाएं भी दी जा रही हैं.

Jio का ₹899 वाला प्लान

Jio का ₹899 वाला प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिसमें रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलती है. इस प्लान के साथ भी 20GB अतिरिक्त डेटा फ्री दिया जा रहा है. इसके अलावा, JioCinema की मोबाइल और टीवी दोनों पर फुल एक्सेस के साथ 50GB JioCloud स्टोरेज का फायदा भी शामिल है. ₹749 वाले प्लान की तरह इसमें भी वही सारे बेनिफिट्स मिलते हैं, बस अंतर इतना है कि इसकी वैलिडिटी थोड़ा ज्यादा है, जिससे यूजर्स को लंबे समय तक फायदा मिलता है.

कैसे करें रिचार्ज?

इन प्लान्स का रिचार्ज आप Jio की आधिकारिक वेबसाइट, MyJio ऐप या फिर पेटीएम, गूगल पे, फोनपे जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स से भी कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि फिलहाल एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की तरफ से इस तरह का कोई फ्री एक्स्ट्रा डेटा ऑफर नहीं मिल रहा है. ऐसे में जियो यूजर्स को ये बेनिफिट वाकई में एक खास तोहफा कहा जा सकता है.

एयरटेल-वोडा के बारे में भी जान लीजिये 

Airtel का ₹699 प्रीपेड प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें रोजाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की सुविधा मिलती है. इस प्लान के साथ यूजर्स को Wynk Music, Airtel Xstream App और Amazon Prime Video Mobile Edition जैसी OTT सेवाओं का फ्री एक्सेस भी मिलता है, जिससे मनोरंजन का अनुभव और भी शानदार हो जाता है.

Vodafone Idea (Vi) का ₹699 प्रीपेड प्लान भी 56 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध है और इसमें रोजाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS रोज मिलते हैं. इसके साथ यूजर्स को Vi Movies & TV VIP की फ्री एक्सेस मिलती है, साथ ही Binge All Night, Weekend Data Rollover और Data Delights जैसे एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं। ये सभी सुविधाएं यूजर के डेटा और एंटरटेनमेंट अनुभव को और बेहतर बनाती हैं.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.