कैमरा देखते ही वापस भाग गई राजेश खन्ना की नातिन, करने जा रही हैं अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य के साथ डेब्यू?

Rajesh Khanna Granddaughter: साल 2025 शानदार होने वाला है. इस साल कई नई फिल्मों के साथ नए एक्टर्स नजर आने वाले हैं. कई स्टारकिड्स इस साल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. राशा थडानी और इब्राहिम अली खान तो डेब्यू कर ही चुके हैं अब शनाया कपूर की बारी है. शनाया के बाद लग रहा है राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन ने भी डेब्यू की तैयारी कर ली है. नाओमिका को दिनेश विजन के प्रोडक्शन हाउस के बाहर स्पॉट किया गया. जिसके बाद से उनके डेब्यू को लेकर कयास बढ़ गए हैं.
नाओनिका लगता है अगस्त्य नंदा के साथ डेब्यू करने जा रही हैं. नाओमिका के बाद दिनेश विजन के ऑफिस से अगस्त्य नंदा बाहर निकले थे. दोनों की वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
कैमरा देखकर चली गईं नाओमिका
नाओमिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो जैसे ही ऑफिस से बाहर आती हैं और कैमरा देखती हैं तो उल्टे पैर वापस चली जाती हैं. उनके बाद अगस्त्य बाहर निकलते हैं और वहां से चले जाते हैं. वहीं नाओमिका अपनी गाड़ी के आने का इंतजार करती हैं. जैसे ही गाड़ी आती है तो वो झट से बैठकर वहां से चली जाती हैं.
View this post on Instagram
नाओमिका के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक शॉर्ट्स के साथ ब्लू स्ट्राइप वाली शर्ट पहनी थी. उन्होंने साथ में बैग कैरी किया हुआ था. नाओमिका का कैजुअल लुक काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं अगस्त्य की बात करें तो उन्होंने डेनिम के साथ ग्रे शर्ट पहनी हुई थी. दोनों ही कैजुअल लुक में काफी कूल लग रहे थे.
नाओमिका और अगस्त्य को ऐसे देखकर लग रहा है कि दोनों एक प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे हैं. हालांकि अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. नाओमिका अपने डेब्यू के लिए बहुृत मेहनत कर रही हैं. वहीं अगस्त्य की बात करें तो वो जोया अख्तर की द आर्चीज से डेब्यू कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ हो हुई ये गंभीर बीमारी, करानी पड़ेगी सर्जरी, पति शोएब इब्राहिम ने किया खुलासा
What's Your Reaction?






