सोशल मीडिया पर छाया नया साड़ी ट्रेंड! स्टेप बाय स्टेप जानिए कैसे बनेगी Nano Banana Saree फोटो

Sep 16, 2025 - 12:04
 0
सोशल मीडिया पर छाया नया साड़ी ट्रेंड! स्टेप बाय स्टेप जानिए कैसे बनेगी Nano Banana Saree फोटो

Nano Banana Saree Image: हाल ही में सोशल मीडिया पर Nano Banana AI 3D फिगरिन ट्रेंड वायरल हुआ था. इसी सफलता के बाद अब AI-पावर्ड फैशन ट्रेंड ने Instagram को अपने कब्जे में ले लिया है. इसे ‘Banana AI Saree’ ट्रेंड कहा जा रहा है. इस ट्रेंड में लोग अपनी साधारण सेल्फी को 90 के दशक की बॉलीवुड स्टाइल में ड्रामैटिक पोर्ट्रेट्स में बदल रहे हैं. Google के Gemini Nano Banana इमेज एडिटिंग टूल की मदद से ये खूबसूरत और रेट्रो लुक वाले पोर्ट्रेट तैयार किए जाते हैं.

वायरल AI एडिट्स में अक्सर हवा में बहती चिफ़ॉन साड़ी, ग्रेनी टेक्सचर और गोल्डन-आवर लाइटिंग देखी जा सकती है. इसके अलावा 90 के दशक के फेमस स्टाइल जैसे ट्रांसलूसेंट पोल्का-डॉट डिजाइन, ब्लैक पार्टी साड़ी और सॉफ्ट फ्लोरल ऐक्सेंट्स इन AI क्रिएशन्स में शामिल होते हैं.

Gemini Nano Banana AI Saree ट्रेंड क्या है?

इस ट्रेंड में कोई भी सिंगल फोटो को रेट्रो-स्टाइल पोस्टर में बदला जाता है. AI के जरिये क्लासिक बॉलीवुड एस्थेटिक्स को दोहराया जाता है जैसे ड्रामैटिक शैडो, मूडी एक्सप्रेशंस और टेक्सचर्ड बैकग्राउंड. यह ट्रेंड खासकर उन लोगों में लोकप्रिय है जो अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को यूनिक और रेट्रो लुक देना चाहते हैं.

अपना खुद का AI Saree एडिट कैसे बनाएं

इस ट्रेंड में शामिल होने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

  • अपने Google अकाउंट से Gemini या ChatGPT में लॉगिन करें.
  • Gemini में “Try Image Editing” पर क्लिक करें और Banana आइकॉन खोजें.
  • अपनी साफ-सुथरी सोलो फोटो अपलोड करें, जिसमें चेहरा स्पष्ट दिख रहा हो.
  • वायरल प्रॉम्प्ट्स में से कोई एक चुनें, जैसे “Black Saree” या “White Polka Dot”.
  • AI को अपना कमाल करने दें, कुछ ही सेकंड में आपका रेट्रो साड़ी पोर्ट्रेट तैयार हो जाएगा.

ट्रेंडिंग प्रॉम्प्ट का उदाहरण

अपने Banana AI Saree लुक को बनाने के लिए आप यह प्रॉम्प्ट इस्तेमाल कर सकते हैं.

"Convert this person into a retro vintage grainy but bright image, black party-wear saree, 90s film aesthetic… lighting is warm, with golden sunset tones evoking golden hour glow…"

हाल ही में, Google Gemini Nano Banana AI मॉडल का इस्तेमाल मल्टी-टर्न एडिट्स, फोटोज़ को ब्लेंड करने और डिज़ाइन्स को मिक्स करने के लिए भी किया गया है.

यह भी पढ़ें:

नहीं चुकाई EMI तो iPhone हो जाएगा लॉक, नए नियम बढ़ा देगी टेंशन, जान लीजिए

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.