UAE के खिलाफ मैच से पहले पैड पहनकर तैयार रोहित शर्मा, एशिया कप में भारत के मैच से पहले सामने आई बड़ी खबर

Rohit Sharma New Post: एशिया कप 2025 का आज दूसरा मुकाबला भारत और संयुक्त अरब अमीरात (IND vs UAE) के बीच खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा. इस मैच से पहले भारत की वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक हैरान करने वाला पोस्ट शेयर किया है. एशिया कप में टीम इंडिया के मैच से पहले रोहित शर्मा पैड पहनकर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार होते नजर आ रहे हैं. रोहित के इस पोस्ट ने खलबली मचा दी है.
रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए तैयार
रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वे अभी भी भारत की वनडे टीम के कप्तान हैं. रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वे पैड बल्लेबाजी पैड पहनते नजर आ रहे हैं. रोहित ने जो फोटो शेयर किया है, उसमें वे आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में दिख रहे हैं. रोहित भारत की अगली वनडे सीरीज से पहले प्रैक्टिस में जुटे हैं.
View this post on Instagram
यह खबर अपडेट हो रही है...
यह भी पढ़ें
What's Your Reaction?






