तमन्ना भाटिया ने विराट कोहली को किया था डेट? पाक क्रिकेट संग शादी की अफवाहों पर कहा ये

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. उनका एक्टर विजय वर्मा के साथ अफेयर था. हालांकि, अब दोनों का ब्रेकअप हो गया है. तमन्ना का नाम क्रिकेटर विराट कोहली और पाकिस्तानी प्लेयर अब्दुल रज्जाक संग भी जुड़ चुका है. अब एक्ट्रेस ने इस अफवाहों पर रिएक्ट किया है.
तमन्ना भाटिया ने विराट कोहली को किया डेट
लल्लनटॉप से बातचीत में तमन्ना ने विराच कोहली संग अपनी अफेयर की खबरों को लेकर कहा, 'मुझे बहुत बुरा लगता है क्योंकि मैं उनसे सिर्फ एक ही दिन मिली थी. मैं उस शूट के बाद विराट से नहीं मिली. ना मैंने उनसे बात की ना उनसे मिली हूं.'
अब्दुल रज्जाक संग शादी की अफवाहों पर कहा ये
बता दें कि तमन्ना भाटिया का विराट के अलावा अब्दुल रज्जाक संग नाम जुड़ा था. अब्दुल संग तो उनकी सीक्रेट शादी तक को लेकर खबरें आ गई थीं. दोनों को एक जूलरी स्टोर पर देखा गया था, जिसके बाद से ये सब खबरें शुरू हुईं. इस खबर को लेकर तमन्ना ने मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा- 'मजाक मजाक में अब्दुल रज्जाक. इंटरनेट एक फन प्लेस है. मेरी तो अब्दुल रज्जाक से शादी तक करा दी.' इसके बाद तमन्ना ने कैमरे की तरफ देखते हुए- सॉरी अब्दुल रज्जाक सर. आपके दो-तीन बच्चे हैं. मुझे नहीं पता आपकी लाइफ क्या है.
View this post on Instagram
तमन्ना ने कहा, 'इस तरह की अफवाहों से डील करना मुश्किल होता है. ये बहुत अजीब होता है क्योंकि जब आपका उससे कोई कनेक्शन नहीं होता है और लोग फिर भी अफवाह उड़ा दें. लेकिन आप कुछ नहीं कर सकते हो. ये स्वीकार करने में समय लगता है कि आप कुछ नहीं कर सकते हो. लोग जो चाहते हैं वो सोचते रहेंगे. आप बैठकर किसी को कंट्रोल नहीं कर सकते हैं.'
ये भी पढ़ें- ‘सैयारा’ नहीं थमने वाली, तीसरे संडे भी मचा दिया गदर, जानें- क्या बन पाई 300 करोड़ी फिल्म?
What's Your Reaction?






