नहीं निकली शाहिद अफरीदी की अकड़, भारतीय हो तो नया वीडियो देख आपका खून खौल जाएगा; जानें क्या कहा

May 10, 2025 - 16:29
 0
नहीं निकली शाहिद अफरीदी की अकड़, भारतीय हो तो नया वीडियो देख आपका खून खौल जाएगा; जानें क्या कहा

Shahid Afridi on India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में कई भारतीय क्रिकेटरों ने भारतीय सेना के समर्थन में आकर पोस्ट किए हैं. इस बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी आलोचनाओं में घिरे रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक बयान दिया था कि एक देश कायरतापूर्ण तरीके से अपने पड़ोसी देश पर आक्रामकता दिखा रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सामने से हो रहे नियम विरुद्ध तरीके से हमलों का पाकिस्तानी सेना ने सटीक जवाब दिया है. इस बयान के लिए लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल भी किया था.

अब शाहिद अफरीदी के घर का एक वीडियो सामने आया है, जिसके ऊपर पाकिस्तान का झण्डा लहरा रहा है. तेज हवाओं के बीच शाहिद अफरीदी अपने घर की छत पर टहलते नजर आए और बोतल से कुछ पीते भी दिखे. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरी उम्मीद, मेरा विश्वास, मेरी वीरता, मेरी ताकत और मेरा भविष्य."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by IMAGES (@dawn_images)

शाहिद अफरीदी का सोशल मीडिया अकाउंट बैन

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण भारत सरकार ने पाकिस्तान की कई जानी-मानी हस्तियों का सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक कर दिया था. इन लोगों में शाहिद अफरीदी, बाबर आजम के अलावा फेमस सिंगर आतिफ असलम का नाम भी शामिल है. भारत-पाक तनाव के बीच शाहिद अफरीदी को इस वीडियो के लिए भी ट्रोल किया जा रहा है.

PCB को लगा है झटका

युद्ध जैसे हालातों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी बहुत बड़ा झटका लगा है. दरअसल रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में हुए अटैक के बाद पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी मैचों को यूएई में करवाए जाने की घोषणा हुई थी. हाल ही में यूएई ने PSL 2025 के बाकी मुकाबलों की मेजबानी करने से साफ इनकार कर दिया था. बता दें कि अभी प्लेऑफ चरण समेत PSL 2025 सीजन में 8 मुकाबले बाकी हैं.

यह भी पढ़ें:

MS Dhoni In Indian Army: क्या देश के लिए बॉर्डर पर जाएंगे महेंद्र सिंह धोनी? ये है बड़ी वजह

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.