इस रक्षाबंधन पर बहन को दें शानदार गिफ्ट! सेल में 700 रुपये से कम में मिल रहे ये तगड़े गैजेट्स

Aug 3, 2025 - 12:10
 0
इस रक्षाबंधन पर बहन को दें शानदार गिफ्ट! सेल में 700 रुपये से कम में मिल रहे ये तगड़े गैजेट्स

Rakshabandhan 2025: रक्षाबंधन का पर्व नज़दीक आ चुका है. यह त्योहार भाई-बहन के रिश्ते की मिठास और मजबूती का प्रतीक होता है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उन्हें तोहफे देते हैं. इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा. अगर आप भी इस खास दिन पर अपनी बहन को कोई टेक्नोलॉजी से जुड़ा लेकिन बजट में रहने वाला गिफ्ट देना चाहते हैं तो Amazon और Flipkart पर आपके लिए ढेरों विकल्प मौजूद हैं. जानिए कौन से हैं वो शानदार गैजेट्स जो 500 रुपये से थोड़े ही ऊपर में आपकी बहन को खुशी दे सकते हैं.

Triggr Ultrabuds N1 Neo

अगर आपकी बहन म्यूजिक की शौकीन हैं तो Triggr के ये ईयरबड्स बेहतरीन तोहफा हो सकते हैं. ये Flipkart पर करीब 599 रुपये में उपलब्ध हैं. 13mm ड्राइवर्स के साथ ये 40 घंटे का लंबा प्लेबैक देते हैं. Bluetooth 5.3 तकनीक और टच कंट्रोल के साथ इनमें इन-बिल्ट माइक भी है. 10 मीटर की वायरलेस रेंज के साथ ये बेहद सुविधाजनक हैं.

Hammer Ultra Charge Power Bank

अगर आपकी बहन मोबाइल या गैजेट्स का ज़्यादा इस्तेमाल करती हैं, तो 10,000mAh की बैटरी क्षमता वाला यह पॉवर बैंक एक बहुत उपयोगी गिफ्ट हो सकता है. Amazon पर यह करीब 649 रुपये में मिल रहा है. इसमें Type-C PD पोर्ट और दो USB पोर्ट मौजूद हैं और यह 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.

boAt Stone 135 Bluetooth Speaker

यह पोर्टेबल स्पीकर Flipkart पर 699 रुपये की कीमत में मिल रहा है और 11 घंटे तक का प्लेबैक देता है. इसमें Bluetooth 5.0 की सुविधा है और यह 10 मीटर तक की रेंज में काम करता है. 5W RMS आउटपुट के साथ इसका साउंड क्वालिटी काफ़ी दमदार है.

Portronics Toofan USB Fan

अगर आपकी बहन मेकअप करती हैं या उन्हें गर्मी जल्दी लगती है, तो यह पोर्टेबल फैन एक प्यारा और व्यावहारिक गिफ्ट हो सकता है. यह Amazon पर 699 रुपये में उपलब्ध है. 2000mAh बैटरी और 7,800 RPM स्पीड के साथ यह 4.5 घंटे तक लगातार चल सकता है.

Philips Hair Dryer

Flipkart पर 534 रुपये में मिलने वाला यह Philips हेयर ड्रायर खास महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है. 1,000W की पावर, दो हीट और स्पीड सेटिंग्स, और 1.5 मीटर की कॉर्ड के साथ यह एक शानदार स्टाइलिंग गैजेट है. इसकी 4.3-स्टार रेटिंग इसे एक भरोसेमंद विकल्प बनाती है.

यह भी पढ़ें:

छात्रों के लिए बड़ा तोहफा! ChatGPT में आया नया फीचर, अब पढ़ाई में मिलेगी मदद, जानें कैसे मिलेगा फायदा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.