'अपनी औकात में रहो', जब करण जौहर ने प्रियंका चोपड़ा पर कसा था तंज, वीडियो हो रही वायरल

Karan Johar On Priyanka Chopra: करण जौहर बॉलीवुड के टॉप फिल्म मेकर्स में से एक हैं. उन्होंने कई बड़े सितारों सहित नए टैलेंट को लेकर कई शानदार फिल्में बनाई हैं. वैसे उन पर स्टार्स किड्स को लॉन्च करने का टैग भी लगा हुआ है. वे हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में भी छाए रहते हैं. फिलहाल फिल्म मेकर की एक पुरानी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वे ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा को औकात में रहने का तंज कसते नजर आ रहे हैं. इस क्लिप ने लोगों को हैरान कर दिया है.
करण जौहर ने प्रियंका पर कसा था तंज
बता दें कि वायरल हो रही क्लिप 2017 के कॉफी विद करण शो की है. इस दौरान करण जौहर रैपिड-फ़ायर राउंड शुरू करने से पहले प्रियंका चोपड़ा पर तंज कसते हैं. वे कहते नजर आते हैं, "हमने आपकी हॉलीवुड अचिवमेंट्स के बारे में सब कुछ सुना है. जैसे कि आप वहां गए हों और ये किया हो, आप हर रेड कार्पेट, हर टॉक शो में गए हैं. अब, यहीं से असली मज़ा शुरू होता है, इसलिए हमने आपको काउच पर बुलाया है."
इसके बाद करण कहते हैं, "बहुत हो गई तुम्हारी तारीफ, हो गया तुम्हारा ग्लोबल अचीवमेंट. हिंदी फिल्म एक्ट्रेस हो, अपनी औकात में रहो. " ये क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग इसे देखकर हैरान हो रहे हैं.
View this post on Instagram
2012 में करण-प्रियंका के बीच हुआ था विवाद
बता दें कि करण जौहर और प्रियंका चोपड़ा के बीच पहले भी विवाद चला था.दोनों के बीच विवाद 2012 में शुरू हुआ था, जब करण ने एक्स पर कुछ पोस्ट शेयर किए थे, जिन्हें प्रियंका पर निशाना माना गया था. 2012 में, केजेओ ने भी इसी बारे में बात करते हुए ईटाइम्स से कहा था, "मैंने फोन उठाया और प्रेशर कुकर की तरह रिएक्शन दिया. फिर मुझे एहसास हुआ कि यह इसके लायक नहीं था. मैंने उसे फोन किया और कहा कि मैं 40 साल का हो रहा हूं, मेरा उसके साथ एक बेहतरीन EQ है. मैंने पीसी के साथ कई गर्मजोशी भरे पल साझा किए हैं, चूंकि मैं बड़ा हूँ, इसलिए मैंने मैच्योर होने का फैसला किया.
प्रियंका ने बॉलीवुड पर दरकिनार करने का लगाया था आरोप
दिलचस्प बात यह है कि 2023 में, डैक्स शेफर्ड के पॉडकास्ट में प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में दरकिनार किए जाने के बारे में बात की थी, उन्होंने कहा था, "मुझे इंडस्ट्री (बॉलीवुड) में एक कोने में धकेला जा रहा था. लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे, लोगों के साथ मेरी अनबन थी, मैं उस खेल को खेलने में अच्छी नहीं हूं. इसलिए मैं पॉलिटिक्स से थक गई थी और मैंने कहा कि मुझे एक ब्रेक की जरूरत है।"
ये भी पढ़ें:-'वॉर प्रोपेगेंडा है', भारत-पाक में छिड़ी जंग के बीच स्वरा भास्कर ने किया ऐसा पोस्ट, खूब हो रही चर्चा
What's Your Reaction?






