प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस का होने वाला है तलाक? मेट गाला 2025 की फोटोज देख लगाए कयास

Priyanka Chopra-Nick Jonas Divorce: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस क्यूट कपल्स में से एक हैं. दोनों अक्सर साथ में ही नजर आते हैं. हाल ही में हुए मेट गाला में भी दोनों ने साथ में रेड कार्पेट पर वॉक किया था. जहां प्रियंका और निक के लुक की काफी तारीफ हो रही है वहीं दूसरी तरफ उनकी बॉडी लैंग्वेज देखकर फैंस को लग रहा है कि इन दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट्स ने प्रियंका-निक की केमिस्ट्री को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें कहा गया है उन्हें देखरल लग रहा है कि उनके बीच कोई टेंशन चल रही है.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का मेट गाला 2025 लुक काफी हटकर था. दोनों ने ही व्हाइट और ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था. उनकी वॉक में बॉडी एक्सपर्ट और फैंस को दूरी नजर आई. जिसकी वजह से कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है.
फैंस ने किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने दोनों की फोटो शेयर की. जिसमें दोनों ने हाथ पकड़ा हुआ है लेकिन दूर खड़े हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- इतना स्पेस... तलाक जल्द ही होगा. दूसरे ने लिखा- मुझे माफ करना. निक और प्रियंका एक-दूसरे से नफरत करते हैं, उनकी बॉडी लैंग्वेज ये कह रही है.
all that space……… divorce soon come pic.twitter.com/UbYFgKPvmr — Homo Honey (@DixPeyton) May 5, 2025
Im so sorry. Nick and Priyanka hate each other the body language is screaming. pic.twitter.com/PpJzektnHC — Jᴇɴɴ Wɪᴛʜ 2 N's (@2nnjenn_) May 6, 2025
कुछ लोगों का कहना है कि प्रियंका और निक लेटेस्ट कपल हैं जिन्हें मेट गाला का श्राप लग गया है. फैंस कई सालों से नोटिस करते आ रहे हैं जो कपल मेट गाला कार्पेट पर शो ऑफ करते हैं वो आखिर में अलग हो जाते हैं. ये श्राप बीते कई सालों में 20 कपल्स को लग चुका है. जिनमें से एक गिगी हदीद और जयान मलिक, जेनिफर लोपेज और एलेक्स जैसे कई कपल हैं.
all that space……… divorce soon come pic.twitter.com/UbYFgKPvmr — Homo Honey (@DixPeyton) May 5, 2025
What's Your Reaction?






