Operation Sindoor: पाकिस्तानी से शादी करने को थीं बेकरार, अब एक्ट्रेस ने उठाई पाक के खिलाफ बंदूक

Rakhi Sawant Video: राखी सावंत को लाइमटाइट में रहना बखूबी आता है. वो सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहती है. राखी ने अब एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राख सावंत को बंदूक हाथ में लिए मिलिट्री की ड्रेस में देखा जा सकता है.
राखी ने पोस्ट में लिखा- ऑपरेशन सिंदूर. वीडियो में राखी ने लिखा- राखी सावंत ने उठाई पाकिस्तान के खिलाफ बंदूक. राखी हाथ में 2-3 बंदूक लिए दिखीं.
बता दें कि कुछ दिन पहले राखी सावंत पाकिस्तान में लड़के खोज रही थीं. राखी सावंत ने तीसरी शादी को लेकर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था कि वो पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान के प्यार में हैं और उनसे शादी करना चाहती हैं.
राखी ने कहा था- 'हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं. हमारी लव मैरिज होगी.' हालांकि, डोडी खान ने राखी सावंत से शादी करने से इंकार कर दिया था.
View this post on Instagram
इसके बाद राखी ने कहा कि वो पाकिस्तानी मुफ्ती अब्दुल कवी संग निकाह करेंगी. राखी ने कहा था कि वो मुफ्ती अब्दुल कवी से निकाह करेंगी लेकिन उनकी कुछ शर्ते हैं. राखी ने कहा था कि उनके ऊपर 6-7 करोड़ का कर्ज है, जिसे मुफ्ती अब्दुल कवी को चुकाना होगा. मुफ्ती अब्दुल कवी ने भी शादी के लिए हां कर दिया था. हालांकि, बाद में ये मामला दब गया.
राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. उन्होंने पहली शादी रितेश के साथ हुई थी. राखी ने बिग बॉस में रितेश का चेहरा दिखाया था. हालांकि, ये रिश्ता चला नहीं. फिर राखी ने रितेश से अलग होकर दूसरी शादी आदिल खान से की थी. आदिल संग भी राखी की शादी चली नहीं. राखी ने आदिल पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. आदिल से राखी अलग हो गई हैं.
ये भी पढ़ें- Sai Pallavi Birthday Special: 2 करोड़ का एड किया था रिजेक्ट, बिना मेकअप शूट कर लेती हैं फिल्म, करोड़ों में है नेटवर्थ
What's Your Reaction?






