Gmail अकाउंट को हैकर्स से बचाएं! गूगल का नया तरीका जानें

Jun 12, 2025 - 11:13
 0
Gmail अकाउंट को हैकर्स से बचाएं! गूगल का नया तरीका जानें

आज के समय में फोन हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चूका है. हर किसी के पास मौजूदा वक्त में स्मार्टफोन है. लोग अपने जरुरत को देखते हुए स्मार्टफ़ोन लेते हैं आज बैंकिंग सेक्टर हो, नेटवर्किंग हो, बच्चों की ऑनलाइन क्लास हो, फोटोग्राफी हो हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कामों में स्मार्टफोन की जरुरत पड़ती है.

ऐसे में स्मार्टफोन में GMAIL अकाउंट का सेफ होना काफी इम्पोर्टेन्ट हो जाता है. बेकिंग फ्रॉड या ब्लैकमेलिंग का मामला दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है. गूगल आए दिन अपने ग्राहकों के लिए एडवाइस जारी करता है. चलिए जानते हैं क्या है गूगल की सलाह जिससे आप अपने GMAILअकाउंट को बचा सकते हैं.ॉ

गूगल की सलाह

आप सभी GMAILअकाउंट को सेफ रखने के लिए अभी तक पासवर्ड का इस्तेमाल करते आए हैं और आप समझते हैं आपका GMAILअकाउंट सेफ है, आपका फोन सेफ है लेकिन यह तरीका भी अब पुराना हो चूका है. आप यदि अभी भी सिर्फ पासवर्ड के भरोसे अपने GMAILअकाउंट को सेफ करने की कोशिश कर रहे हैं तो जान लीजिए गूगल की यह सलाह

अभी तक आप GMAILअकाउंट साइन इन करने के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल करते आए हैं लेकिन अब आपको साइन इन करने के लिए PASSKEY का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे आप हमेशा सेफ रहेंगे और आपके पासवर्ड को कोई हैक नहीं कर पाएगा. 

क्या है, PASSKEY 

GMAILअकाउंट साइन इन करने के लिए आप पासवर्ड डालते हैं, लेकिन PASSKEY में ऐसा नहीं होता है यह सेफ इसलिए माना जाता है क्योंकि इसमें आपके फेस, फिंगर, पिन की जरुरत पड़ती है. इसका मतलब यह है कि बिना आपके एक्टिव रहे आपका GMAILअकाउंट कोई साइन इन नहीं कर सकता.

PASSKEY  कैसे क्रिएट करें

PASSKEY आप आसानी से बना सकते हैं. इसके लिए आपके पास होने चाहिए ये उपकरण विंडोज 10, macOS Ventura और ChromeOS 109 पर काम करने वाला पीसी या लैपटॉप सिस्टम. 

स्मार्टफ़ोन में एंड्रॉयड 9 या फिर ios 16 वर्जन होना जरुरी अगर आपके पास है तो आप आसानी से PASSKEY बना सकते है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.