Preview App से लेकर Apple Intelligence तक! iPad हो गया और भी एडवांस, मिले इतने सारे गेमचेंजर फीचर्स

Jun 10, 2025 - 11:55
 0
Preview App से लेकर Apple Intelligence तक! iPad हो गया और भी एडवांस, मिले इतने सारे गेमचेंजर फीचर्स

iPadOS 26: Apple ने iPadOS 26 को लॉन्च करते हुए iPad को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है. यह अब तक का सबसे बड़ा iPadOS अपडेट है जो iPad की कार्यक्षमता, डिज़ाइन और यूजर अनुभव में क्रांतिकारी बदलाव लाता है. इस नए वर्जन में एक शानदार नया डिज़ाइन, पावरफुल विंडो सिस्टम, Apple Intelligence के नए टूल्स और फाइल मैनेजमेंट की बेहतरीन सुविधाएं शामिल हैं.

नया डिज़ाइन, नया एक्सपीरियंस

iPadOS 26 में ‘Liquid Glass’ नाम की एक नई डिज़ाइन भाषा पेश की गई है जो लॉक स्क्रीन, कंट्रोल सेंटर और होम स्क्रीन को और ज़्यादा इंटरएक्टिव और पर्सनलाइज़्ड बनाती है. ऐप आइकन्स अब लाइट और डार्क मोड के अनुसार जीवंत दिखते हैं और UI पहले से ज़्यादा क्लीन और फ्रेश महसूस होता है.

पावरफुल विंडो मैनेजमेंट सिस्टम

नया विंडोइंग सिस्टम अब यूज़र्स को मल्टी-विंडो कामकाज में ज़्यादा कंट्रोल देता है. अब आप विंडो को मैनुअली रीसाइज़ कर सकते हैं, टाइल व्यू में अरेंज कर सकते हैं और Exposé फीचर के ज़रिए सभी ओपन विंडो पर एक नज़र डाल सकते हैं. साथ ही Stage Manager और एक्सटर्नल डिस्प्ले सपोर्ट के साथ मल्टीटास्किंग का मजा दोगुना हो गया है.

Apple Intelligence का सुपर अपडेट

iPadOS 26 में Apple Intelligence और भी स्मार्ट हो गई है. अब इसमें लाइव ट्रांसलेशन, जेनमोजी कस्टमाइजेशन, इमेज प्लेग्राउंड जैसे टूल्स शामिल हैं. शॉर्टकट्स में इंटेलिजेंट एक्शन्स जैसे टेक्स्ट समरी और ऑटो इमेज क्रिएशन भी मिलते हैं.

फाइल मैनेजमेंट और डॉक में फोल्डर

Files ऐप अब ज्यादा एडवांस हो चुका है रीसाइजेबल कॉलम, फोल्डर कस्टमाइजेशन (कलर, इमोजी, आइकन) और डॉक में फोल्डर जोड़ने की सुविधा से फाइल्स को एक्सेस करना और भी आसान हो गया है. साथ ही अब किसी भी फाइल फॉर्मेट के लिए डिफॉल्ट ऐप सेट किया जा सकता है.

iPad पर पहली बार आया Preview ऐप

अब iPad में macOS वाला Preview ऐप भी शामिल है जिससे आप PDFs को Apple Pencil से आसानी से मार्कअप कर सकते हैं, AutoFill से फॉर्म भर सकते हैं और इमेज एडिटिंग भी कर सकते हैं.

ऑडियो-वीडियो प्रोफेशनल्स के लिए शानदार फीचर्स

iPadOS 26 में अब Background Tasks, ऑडियो इनपुट सिलेक्शन, Voice Isolation, और Local Capture जैसे टूल्स जोड़े गए हैं, जिससे कंटेंट क्रिएटर्स को हाई-क्वालिटी रिकॉर्डिंग्स और बेहतर वर्कफ़्लो का अनुभव मिलेगा.

Journal ऐप अब iPad पर भी उपलब्ध है, जिसमें यूज़र Apple Pencil से डायरी लिख सकते हैं और फोटो, लोकेशन, ऑडियो जोड़ सकते हैं. वहीं, Apple Games ऐप और Game Overlay से गेमिंग एक्सपीरियंस पहले से ज़्यादा डेडिकेटेड बन गया है.

  • Notes ऐप में Markdown एक्सपोर्ट
  • Calculator में 3D ग्राफिंग
  • Accessibility Reader और Braille Access जैसे फीचर्स
  • नया रीड पेन स्टाइल Apple Pencil के लिए

यह भी पढ़ें:

iOS 26 से Apple Intelligence तक..... WWDC 2025 में लॉन्च हुए 6 बड़े फीचर्स, जानें क्या बदलेगा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.