WWDC 2025: टिम कुक खोलेंगे सरप्राइज का पिटारा, आएगा iPhone 17 Air और iOS 26 का नया जादू!

Jun 9, 2025 - 12:42
 0
WWDC 2025: टिम कुक खोलेंगे सरप्राइज का पिटारा, आएगा iPhone 17 Air और iOS 26 का नया जादू!

Apple एक बार फिर अपनी सालाना वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2025) के साथ तैयार है, जहां टेक की दुनिया को कुछ बड़े सरप्राइज मिल सकते हैं. यह इवेंट सोमवार, 9 जून को रात 10:30 बजे (भारतीय समय अनुसार) लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि इस बार Apple का फोकस केवल सॉफ्टवेयर अपडेट पर ही नहीं, बल्कि कुछ खास हार्डवेयर डिवाइसेज़ पर भी रहेगा.

iOS 26: नया लुक और ढेरों फीचर्स

iPhone यूजर्स के लिए सबसे बड़ी खबर ये हो सकती है कि iOS 26 को पहली बार दिखाया जाएगा. इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में डिजाइन का जबरदस्त बदलाव देखने को मिलेगा. इसका लुक Apple Vision Pro से इंस्पायर्ड बताया जा रहा है, यानी और ज्यादा पारदर्शिता, गोल किनारे और नए आइकन्स के साथ एक मॉडर्न फील.

इसके अलावा, Messages ऐप में कुछ शानदार फीचर्स जुड़ सकते हैं, जैसे बातचीत के दौरान पोल्स बनाना या चैट बैकग्राउंड बदलना. एक नया “Games” ऐप भी सामने आ सकता है, जो गेम्स और Apple Arcade को एक ही जगह से एक्सेस करने देगा.

iPhone 17 Air: अब तक का सबसे पतला iPhone?

हालांकि iPhone 17 सीरीज़ की मेन लॉन्चिंग सितंबर में होने की उम्मीद है, लेकिन इस इवेंट में Apple iPhone 17 Air की पहली झलक दिखा सकता है. अफवाहों की मानें तो यह डिवाइस केवल 5.5mm पतला हो सकता है और वजन भी करीब 146 ग्राम के आसपास होगा.

खास बात यह है कि Apple इस बार पूरी तरह वायरलेस iPhone की ओर बढ़ सकता है, यानी शायद कोई चार्जिंग पोर्ट या फिजिकल कनेक्टर न हो. कैमरा सेटअप भी हल्का रखा गया है पीछे 48MP का एक लेंस और फ्रंट में 24MP का कैमरा हो सकता है.

AirPods में होंगे स्मार्ट अपग्रेड

Apple के वायरलेस ईयरबड्स, AirPods भी इस बार अपडेट हो सकते हैं. नई टेक्नोलॉजी के तहत, जब यूजर सो जाएगा तो म्यूजिक अपने आप रुक जाएगा. इसके अलावा, हेड मूवमेंट से म्यूजिक कंट्रोल करने जैसे फीचर्स भी जुड़ सकते हैं.

एक और दिलचस्प बात ये है कि AirPods से iPhone या iPad का कैमरा कंट्रोल करने की सुविधा मिल सकती है. इसके साथ ही, बातचीत का रियल-टाइम ट्रांसलेशन करने का फीचर भी आ सकता है जिससे भाषा की दीवार और छोटी हो जाएगी.

AI की एंट्री

Apple अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को अपने सिस्टम्स में और गहराई से जोड़ने जा रहा है. iOS 26 में AI-बेस्ड बैटरी मैनेजमेंट आ सकता है, जो यूजर की आदतों के हिसाब से बैटरी का इस्तेमाल ऑप्टिमाइज़ करेगा.

इसके अलावा Health ऐप में एक वर्चुअल हेल्थ कोच जुड़ सकता है, जो यूजर को फिट रहने के लिए AI की मदद से पर्सनल गाइडेंस देगा. स्मार्ट होम डिवाइसेज़ और M5 चिप की भी हो सकती है एंट्री

कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि Apple iPad जैसे दिखने वाले स्मार्ट होम डिवाइस पर भी काम कर रहा है, जो इस इवेंट में सामने आ सकता है. साथ ही, अगली जनरेशन की M5 चिप भी लॉन्च की जा सकती है, जो Mac डिवाइसेज़ को और पावरफुल बना देगी.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.