सावधान! ये फर्जी ऐप्स चुरा सकते हैं आपका पैसा और डेटा, तुरंत करें डिलीट

Jun 9, 2025 - 12:42
 0
सावधान! ये फर्जी ऐप्स चुरा सकते हैं आपका पैसा और डेटा, तुरंत करें डिलीट

अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. हाल ही में एक नई साइबर सिक्योरिटी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कुछ ऐप्स आपके डेटा और पैसों दोनों के लिए खतरा बन चुके हैं. खासतौर पर क्रिप्टो करेंसी वॉलेट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को बेहद सावधान रहने की जरूरत है.

क्या है पूरा मामला?

एक साइबर रिसर्च टीम ने जांच के दौरान ऐसे 20 ऐप्स की पहचान की है, जो असली दिखने की कोशिश करते हैं लेकिन असल में ये फेक ऐप्स होते हैं. ये ऐप्स यूजर से उनका सीक्रेट वॉलेट फ्रेज (12 वर्ड रिकवरी कोड) मांगते हैं और जैसे ही कोई यूजर ये कोड डालता है, हैकर्स को वॉलेट का पूरा कंट्रोल मिल जाता है. इसके बाद आपके अकाउंट में रखी क्रिप्टोकरेंसी मिनटों में उड़ाई जा सकती है.

ऐसे ऐप्स से कैसे फैलता है जाल?

ये खतरनाक ऐप्स आमतौर पर गेमिंग या वीडियो एडिटिंग जैसे लोकप्रिय ऐप्स के डेवलपर अकाउंट्स के ज़रिए गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड किए जाते हैं. इनका डिजाइन और इंटरफेस असली ऐप्स जैसा होता है, जिससे यूजर्स धोखा खा जाते हैं. कई बार तो इन ऐप्स की प्राइवेसी पॉलिसी में ऐसे लिंक छिपे होते हैं जो फिशिंग वेबसाइट्स से जुड़ते हैं.

ये ऐप्स हैं सबसे ज्यादा खतरनाक

अगर आपके फोन में नीचे दिए गए किसी भी ऐप का नाम है, तो उसे बिना देर किए तुरंत डिलीट कर दें:

  • BullX Crypto
  • Suiet Wallet
  • Raydium
  • SushiSwap
  • OpenOcean Exchange
  • Hyperliquid
  • Meteora Exchange
  • Pancake Swap
  • Harvest Finance Blog

क्या करें और क्या न करें?

  • कोई भी ऐप इंस्टॉल करने से पहले उसके रिव्यू और रेटिंग जरूर पढ़ें.
  • सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट या भरोसेमंद सोर्स से ही ऐप डाउनलोड करें.
  • क्रिप्टो वॉलेट से जुड़े किसी भी ऐप पर रिकवरी फ्रेज शेयर करने से बचें.
  • फोन में एक अच्छा एंटीवायरस रखें और समय-समय पर स्कैन जरूर करें.

ऑनलाइन दुनिया जितनी सुविधाजनक है, उतनी ही खतरनाक भी हो सकती है अगर हम सतर्क न रहें. आपकी एक छोटी सी लापरवाही आपकी मेहनत की कमाई पर पानी फेर सकती है. इसलिए सावधानी बरतें और ऐसे फर्जी ऐप्स को तुरंत फोन से हटाएं.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.