क्या आपने देखा GTA VI का नया ट्रेलर? नए कैरेक्टर्स से भी उठा पर्दा, जानें कब होगा लॉन्च

May 7, 2025 - 15:51
 0
क्या आपने देखा GTA VI का नया ट्रेलर? नए कैरेक्टर्स से भी उठा पर्दा, जानें कब होगा लॉन्च

GTA VI: Rockstar Games ने एक जीटीए 6 का एक नया ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है. हाल ही में गेम डेवलपर्स ने ऐलान किया कि GTA 6 अब मई 2026 में लॉन्च होगा जिससे उन फैंस को झटका लगा जो इसे इसी साल आने की उम्मीद कर रहे थे. पिछले 12 सालों से इस फ्रेंचाइज़ी के नए पार्ट का इंतज़ार हो रहा है और अब ये और भी लंबा हो गया है. लेकिन इस नए तीन मिनट के ट्रेलर ने कुछ रोचक जानकारियों से फैंस को एक नई उम्मीद दी है.

Lucia और Jason की कहानी में नया ट्विस्ट

पहले ट्रेलर में हमें लियोनिडा नामक एक काल्पनिक अमेरिकी राज्य में रहने वाले अपराधी जोड़े जेसन और लूसिया से मिलवाया गया था. अब, नए ट्रेलर से उनके अतीत की झलक मिलती है. जेसन को शुरुआत में छोटे-मोटे काम करते और फिर वाइस सिटी (जो मियामी से प्रेरित है) में गाड़ी चलाते दिखाया गया है.

Rockstar के मुताबिक, जेसन एक परेशान युवा था जिसने गलत संगत से बचने के लिए सेना जॉइन की थी लेकिन लौटने पर फिर से जुर्म की राह पकड़ ली. इसके बाद वह लूसिया को जेल से बाहर लाता है जहां वह अपने परिवार की रक्षा के लिए सज़ा काट रही थी. इसके बाद ट्रेलर में कई एक्शन सीक्वेंस, रोमांटिक सीन और गेम की खुली दुनिया की झलकियां दिखाई गई हैं जैसे हथियारबंद डकैती, याट पर पार्टी और जेट-स्की की सवारी.

नई दुनिया और नए किरदार

इस ट्रेलर में कई नए पात्रों से भी पर्दा उठाया गया है जैसे बैंक लुटेरा राउल बॉतिस्ता, तस्कर ब्रायन हेडर, और रैप जोड़ी रियल डाइम्ज़. साथ ही गेम की लोकेशन्स में भी विविधता है जैसे मियामी जैसी बीचलाइन, दलदली एवरग्लेड्स से प्रेरित ग्रासरिवर्स, इंडस्ट्रियल एरिया लियोनिडा कीज़, और पर्वतीय कालागा नेशनल पार्क. हर क्षेत्र अलग-अलग गैंग्स और फेक्शन्स का अड्डा होगा जैसे हिलबिली मिस्टिक्स और बाइकर गैंग्स.

क्या ट्रेलर में दिखा असली गेमप्ले?

ट्रेलर में किसी भी तरह का सीधा गेमप्ले फुटेज नहीं था बल्कि यह सिनेमैटिक सीन से भरा था जो आमतौर पर स्टोरी मिशन के बीच में देखे जाते हैं. हालांकि, ट्रेलर के ग्राफिक्स ने फैंस को चकित कर दिया. Rockstar ने पुष्टि की कि ये सीन PlayStation 5 से लिए गए हैं न कि हाई-एंड पीसी से. Rockstar हमेशा से परफेक्शन के लिए जाना जाता है और पहले भी अपने गेम्स को टाल चुका है. इस बार भी उन्होंने कहा कि उन्हें “उसी क्वालिटी लेवल पर गेम डिलीवर करने के लिए थोड़ा और वक्त चाहिए जिसकी उम्मीद फैंस करते हैं.”

यह भी पढ़ें:

भारत-पाकिस्तान तनाव: वॉर के दौरान क्यों बजता है सायरन? क्या मोबाइल पर भी बजेगा अलर्ट? जानिए जरूरी बातें

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.