AI फीचर्स से लैस OnePlus 13s 5 जून को होगा लॉन्च, जानें कीमत, डिजाइन और कैसे देखें लाइव

Jun 5, 2025 - 11:38
 0
AI फीचर्स से लैस OnePlus 13s 5 जून को होगा लॉन्च, जानें कीमत, डिजाइन और कैसे देखें लाइव

स्मार्टफोन के दीवानों के लिए खुशखबरी है! टेक कंपनी वनप्लस कल यानी 5 जून 2025 को अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13s लॉन्च करने जा रही है. इस फोन को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी और अब आखिरकार इसका लॉन्च काउंटडाउन शुरू हो चुका है. आइए जानते हैं इस धमाकेदार स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ कीमत, डिजाइन, फीचर्स और इवेंट कैसे देखें.

लॉन्च इवेंट कहां और कैसे देखें?

वनप्लस 13s का लॉन्च इवेंट 5 जून को दोपहर 12 बजे होगा. इवेंट को आप आराम से अपने मोबाइल या लैपटॉप पर वनप्लस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं. लॉन्च के दौरान फोन के सभी खास फीचर्स और उपलब्धता की जानकारी शेयर की जाएगी.

भारत में क्या हो सकती है कीमत?

हालांकि वनप्लस ने अभी तक फोन की असली कीमत नहीं बताई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह करीब ₹55,000 में लॉन्च हो सकता है. यह कीमत OnePlus 13R (₹42,999) और OnePlus 13 (₹69,999) के बीच होगी. फोन की बिक्री सिर्फ ऑनलाइन, यानि Amazon और OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट पर की जाएगी.

डिजाइन और कलर वेरिएंट्स

OnePlus 13s का डिजाइन भी काफी चर्चा में है. ये तीन शानदार रंगों में आएगा:

  • Black Velvet
  • Pink Satin
  • Green Silk

ये खासतौर पर भारत के लिए बनाया गया कलर है और सिर्फ भारत में ही मिलेगा. Pink Satin और Green Silk वेरिएंट्स में खास Velvet Glass फिनिश दी गई है, जो हाथ में पकड़ने पर स्किन जैसी सॉफ्ट फील देती है.

जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ दमदार प्रोसेसर

OnePlus 13s में कंपनी ने लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया है, जो इस वक्त सबसे पावरफुल प्रोसेसर में से एक माना जा रहा है. इसमें 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज (UFS 4.0 टेक्नोलॉजी) मिलने की उम्मीद है. इसका मतलब है कि गेमिंग, मल्टीटास्किंग और वीडियो एडिटिंग जैसी हैवी चीज़ें भी बिना किसी रुकावट के की जा सकेंगी.

नए AI फीचर्स से लैस

फोन में कुछ खास AI फीचर्स भी दिए गए हैं, जो इसे और स्मार्ट बनाते हैं:

  • AI VoiceScribe- आपकी बातें टेक्स्ट में बदल देगा
  • AI Translation- भाषा ट्रांसलेट करना अब और आसान
  • AI Search- फाइल और फोटो ढूंढना बेहद सिंपल
  • AI Reframe- फोटो को परफेक्ट फ्रेम में ढालने वाला टूल
  • AI Best Face 2.0- ग्रुप फोटो में हर किसी का बेस्ट एक्सप्रेशन चुनने वाला फीचर

इसके अलावा फोन में गूगल के Gemini AI का सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे OnePlus Notes और Clock ऐप्स और भी इंटेलिजेंट तरीके से काम करेंगी.

कैमरे को लेकर क्या उम्मीद है?

हालांकि कैमरे की पूरी डिटेल अभी नहीं आई है, लेकिन ये साफ है कि OnePlus 13s में दमदार कैमरा सेटअप मिलेगा, जिससे आप शानदार फोटो और वीडियो शूट कर पाएंगे। AI बेस्ड फीचर्स कैमरा परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाएंगे.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.