10 हजार से कम में चाहिए 5G और 5000mAh बैटरी? ये 3 फोन हैं आपके लिए परफेक्ट!

Jun 3, 2025 - 11:52
 0
10 हजार से कम में चाहिए 5G और 5000mAh बैटरी? ये 3 फोन हैं आपके लिए परफेक्ट!

अगर आप भी 10 हजार रुपए के अंदर एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जिसमें 5G नेटवर्क का सपोर्ट हो और साथ ही साथ बैटरी भी इतनी तगड़ी हो कि दिनभर चार्जर की जरूरत ही न पड़े, तो आपके लिए कुछ अच्छे ऑप्शन्स मार्केट में मौजूद हैं. आज हम आपको तीन ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जो इस बजट में काफी दमदार फीचर्स के साथ आते हैं.

1. Infinix Hot 50 5G 

अगर आपका बजट 9500 रुपये के आसपास है तो Infinix Hot 50 5G एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो लंबे समय तक आराम से चलती है. साथ ही, इसमें 6.7 इंच की बड़ी HD+ स्क्रीन और MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर भी मिलता है जो डेली टास्क्स और हल्के गेमिंग के लिए काफी अच्छा है. इसके कैमरा सेक्शन में 48MP का डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा शामिल है.

2. Motorola G35 5G 

10 हजार के अंदर एक भरोसेमंद ब्रांड ढूंढ रहे हैं तो Motorola G35 5G पर नजर डाल सकते हैं. इस फोन की कीमत करीब 9999 रुपये है और इसमें भी 5000mAh की बैटरी मिलती है. इसमें 6.72 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जो वीडियो देखने और गेमिंग के लिए अच्छी है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Unisoc T760 चिपसेट मिलता है. कैमरा सेक्शन भी अच्छा है 50MP डुअल रियर कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा.

3. Samsung Galaxy F06 5G 

Samsung ब्रांड का ये फोन उन लोगों के लिए बेहतर है जो कम बजट में सैमसंग का भरोसा चाहते हैं. Galaxy F06 5G की कीमत करीब 8699 रुपये है. इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है. MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ ये फोन डेली यूज में स्मूद एक्सपीरियंस देता है. कैमरा में 50MP डुअल रियर और 8MP फ्रंट कैमरा शामिल है.

अगर आपका बजट 10 हजार रुपये से कम है और आपको 5G नेटवर्क के साथ-साथ लंबी चलने वाली बैटरी चाहिए, तो ये तीनों फोन आपके लिए शानदार विकल्प हो सकते हैं. अलग-अलग ब्रांड, अलग-अलग डिजाइन और फीचर्स के साथ आप अपनी जरूरत के हिसाब से सही मॉडल चुन सकते हैं.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.