Lava Shark 5G vs Vivo Y19e: 10 हजार से भी कम कीमत में कौन सा फोन है बेहतर, कंपैरिजन से समझें

Jun 3, 2025 - 11:52
 0
Lava Shark 5G vs Vivo Y19e: 10 हजार से भी कम कीमत में कौन सा फोन है बेहतर, कंपैरिजन से समझें

Lava Shark 5G vs Vivo Y19e: भारतीय बाजार में Lava ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Lava Shark 5G लॉन्च किया है, जिसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसकी कीमत 8,000 रुपये से कम है. इस कीमत पर 5G सुविधा मिलना काफी अनोखा है. हालांकि, हर यूज़र के लिए 5G ही सबकुछ नहीं होता. कुछ ग्राहक ऐसे भी होते हैं जो बेहतर बैटरी, डिस्प्ले या कैमरा जैसी चीजों को प्राथमिकता देते हैं. ऐसे यूज़र्स के लिए Vivo Y19e एक अच्छा विकल्प बनकर सामने आता है. आइए जानते हैं इन दोनों फोन में क्या फर्क है.

Lava Shark 5G vs Vivo Y19e: डिस्प्ले

Lava Shark 5G में 6.75 इंच की HD+ स्क्रीन दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 81% है. वहीं, Vivo Y19e में 6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है लेकिन इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85.1% है. यानी Vivo की स्क्रीन बॉडी के ज्यादा हिस्से को कवर करती है.

Lava Shark 5G vs Vivo Y19e: प्रोसेसर और स्टोरेज

Lava Shark 5G को ताकत देता है Unisoc T765 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, जिसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है. दूसरी ओर, Vivo Y19e में Unisoc T7225 चिपसेट मिलता है, जो 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसमें भी माइक्रोSD कार्ड का सपोर्ट दिया गया है. Lava का फोन जहां 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है, वहीं Vivo Y19e में केवल 4G कनेक्टिविटी है.

Lava Shark 5G vs Vivo Y19e: कैमरा फीचर्स

दोनों स्मार्टफोन में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है, लेकिन Vivo Y19e में एक अतिरिक्त सेकेंडरी कैमरा भी मौजूद है. वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए दोनों फोन 1080p रिज़ॉल्यूशन तक सपोर्ट करते हैं. सेल्फी के लिए दोनों में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इन डिवाइसेज़ में पोर्ट्रेट मोड, स्लो मोशन, HDR और लाइव फोटो जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.

Lava Shark 5G vs Vivo Y19e: बैटरी और चार्जिंग

Lava Shark 5G में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जबकि Vivo Y19e में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. खास बात यह है कि Vivo का फोन रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है, जिससे आप दूसरे गैजेट्स जैसे वायरलेस ईयरबड्स भी चार्ज कर सकते हैं.

Lava Shark 5G vs Vivo Y19e: कीमत

दोनों स्मार्टफोन की कीमत समान है 7,999 रुपये. ऐसे में चुनाव पूरी तरह आपके इस्तेमाल और ज़रूरतों पर निर्भर करता है. अगर आप 5G कनेक्टिविटी चाहते हैं और कम बजट में भविष्य के नेटवर्क के लिए तैयार रहना चाहते हैं तो Lava Shark 5G एक बेहतरीन विकल्प है. लेकिन अगर आपको बड़ी बैटरी, बेहतर स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और एक अतिरिक्त कैमरा फीचर चाहिए, तो Vivo Y19e आपके लिए ज्यादा मुफ़ीद रहेगा.

यह भी पढ़ें:

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने इन ऐप्स से भेजी थी गोपनीय जानकारी! यहां जानें पूरी जानकारी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.