Gujarat Mock Drill: ऑपरेशन सिंदूर के बीच गुजरात में कहां-कहां होगी मॉक ड्रिल? जानें- टाइमिंग सहित सबकुछ

Gujarat Mock Drill District list: 7 मई को पूरे देश में नागरिक सुरक्षा प्रणाली की तैयारियों की जांच के लिए गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है. इसी क्रम में गुजरात के 19 स्थानों पर आज (7 मई) शाम 4 बजे से मॉक ड्रिल की तैयारी तेज हो गई है. 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने आतंक के खात्मे का ऐलान कर दिया है. वहीं भारत में हो रहे इन मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी आपातकालीन स्थिति में राज्य की तैयारियों की समीक्षा करना है.
गुजरात के विभिन्न जिलों में इस मॉक ड्रिल को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और आम जनता से संयम बरतने की अपील की गई है. खासकर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, स्कूलों, अस्पतालों और ट्रैफिक वाले इलाकों में सुरक्षा अभ्यास को गंभीरता से लागू किया जाएगा.
क्या होगा मॉक ड्रिल के दौरान?
मॉक ड्रिल के दौरान कई गतिविधियां होंगी. इस दौरान अस्थायी ब्लैक आउट (बिजली बंद की जाएगी), मोबाइल सिग्नल्स कुछ देर के लिए बंद किए जा सकते हैं, मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा साथ ही हवाई हमले जैसे हालात दर्शाने के लिए सायरन और सार्वजनिक घोषणाएं की जाएंगी.
इस अभ्यास का एक महत्वपूर्ण पहलू आम नागरिकों को जागरूक करना भी है. विशेष रूप से स्कूलों में बच्चों को सायरन बजने के दौरान सुरक्षित स्थान पर जाने और सतर्क रहने की ट्रेनिंग दी जा रही है. कई स्कूलों में पहले से ही इस तरह के अभ्यास कराए जा चुके हैं, जहां बच्चों को व्यवस्थित तरीके से क्लासरूम खाली करवाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, क्योंकि बच्चों के स्कूल का समय सुबह होता है इस वजह से उन्हें ये प्रैक्टिस पहले करवाई जा रही है.
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मॉक ड्रिल केवल एक अभ्यास है, इससे घबराने की जरूरत नहीं है. आमजन से अनुरोध किया गया है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें.
इन जिलों में होगी मॉक ड्रिल
गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर, वडोदरा, भरूच (अंकलेश्वर), तापी (काकरापार), सूरत, भावनगर, जामनगर, देवभूमि द्वारका (ओखा, वाडिनार), कच्छ-पूर्व (गांधीधाम), कच्छ-पश्चिम (भुज, नलिया) और पाटन, बनासकांठा, गिर सोमनाथ, मेहसाणा, नवसारी, नर्मदा, डांग और मोरबी में मॉक ड्रिल होगी.
What's Your Reaction?






