हार्दिक पांड्या संग तलाक के बाद Natasa Stankovic ने खुद को कैसे संभाला? बोलीं- किस्मत से नहीं मिला

Natasa Stankovic Post: एक्टर और मॉडल नताशा स्टेनकोविक अक्सर किसी न किसी कारण चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर की. नताशा ने इस पोस्ट में बताया कि हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद उन्होंने खुद को कैसे संभाला.
बता दें कि नताशा बेटे अगस्त्य के साथ में मुंबई में रहती हैं.
नताशा स्टेनकोविक ने किया पोस्ट
नताशा ने पोस्ट करके लिखा- मेरा ये वर्जन किस्मत से नहीं आया है. इसके लिए बहुत मेहनत की. बार बार मेहनत की. जब ये बहुत मुश्किल था तब भी और जब कोई देख नहीं रहा था तब भी. अगर आप भी ये कर रहे हैं तो प्लीज करते रहिए.
View this post on Instagram
नताशा ने पोस्ट में अपनी मिरर सेल्फी भी शेयर की है. इसमें वो व्हाइट टॉप और ग्रे पेंट में नजर आ रही हैं. उन्होंने मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल बनाई है और नो मेकअप लुक कैरी किया है. नताशा पूरा लुक में बहुत सुंदर लग रही हैं.
नताशा और हार्दिक की शादी-तलाक
नताशा और हार्दिक की बात करें तो दोनों की शादी 2020 में हुई थी. इसके बाद उन्होंने 2023 में दोबारा हिंदू और क्रिश्चियन वेडिंग की थी. दोनों की शादी बहुत चर्चा में रही थी. हार्दिक और नताशा की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते थे. हालांकि, उनकी शादी ज्यादा चल नहीं पाई. दोनों ने 2024 में अपना सेपरेशन अनाउंस कर दिया. नताशा और हार्दिक मिलकर बेटे की परवरिश कर रहे हैं. हार्दिक से अलग होने के बाद को काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. नताशा ने खुद को बहुत हिम्मत से संभाला. वो कुछ समय के लिए अपने देश भी चली गई थीं.
अब हार्दिक और नताशा दोनों अपनी जिंदगी में मूवऑन कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: युजवेंद्र चहल ने लिया सूर्यकुमार यादव का विकेट, आरजे माहवश का एपिक रिएक्शन वायरल
What's Your Reaction?






