Housefull 5 Advance Booking Day 1: ‘हाउसफुल 5’ क्या एडवांस बुकिंग में ‘रेड 2’ को देगी मात? जानें- रिलीज से पहले कितना कर लिया कलेक्शन

Housefull 5 Advance Booking Day 1: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन सहित तमाम स्टार्स से भरी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को बड़े पर्दे पर आने में बस 3 दिन बचे हैं. अक्षय की पिछली फिल्मों से तुलना करें तो उनकी इस फिल्म का रिलीज से पहले काफी बज देखने को मिल रहा है. इसके ट्रेलर को भी ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. पूरी तरह से कमर्शियल एंटरटेनर होने के कारण, इसकी ओपनिंग काफी अच्छी होने की संभावना भी जताई जा रही है. लेकिन उससे पहले, सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की एडवांस बुकिंग में कितना कलेक्शन करती है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने फर्स्ट डे के लिए प्री टिकट सेल में अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है?'
‘हाउसफुल 5’ ने एडवांस बुकिंग में कितनी कर ली है कमाई?
‘हाउसफुल’ बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फ्रैंचाइज़ी में से एक है. इसलिए, आने वाली पांचवीं किस्त नेचुरली इससे जुड़ी हाउसफुल ब्रांड वैल्यू का फायदा उठा रही है. इसके अलावा, कॉमेडी थ्रिलर में शानदार कलाकार हैं और हाल ही में रिलीज़ हुए ट्रेलर ने भी बज को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है. इसके अलावा, दर्शकों को दो एंड दिखाने की यूनिक स्ट्रेटजी ने भी धूम मचा दी है. ऐसे में फिल्म को एडवांस बुकिंग में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक
- ‘हाउसफुल 5’ के अब तक भारत भर में 24 हजार 238 टिकटों की सेल हुई है.
- इसी के साथ ‘हाउसफुल 5’ ने बिना ब्लॉक सीटों के 87.84 लाख का कलेक्शन कर लिया है.
- वहीं ब्लॉक सीटों के साथ फिल्म की प्री टिकट सेल में कमाई 3.84 करोड़ रुपये हो चुकी है.
‘रेड 2’ को एडवांस बुकिंग में मात देगी ‘हाउसफुल 5’?
ये संभावना दिख रही है कि ये अजय देवगन की हाल ही में रिलीज़ हुई हिट फिल्म रेड 2 को एडवांस टिकट बिक्री के मामले में पीछे छोड़ सकती है. एंटरटेनमेंट न्यूज़ पोर्टल कोईमोई की एक रिपोर्ट के अनुसार, रेड 2 ने पहले दिन एडवांस बुकिंग में लगभग 6.52 करोड़ रुपये कमाए थे. अगर हाउसफुल 5 के बारे में चर्चा बढ़ती है, तो संभावना है कि यह रेड 2 द्वारा सेट किए गए आंकड़े को पार कर सकती है. पहले दिन सबसे ज़्यादा एडवांस बुकिंग विक्की कौशल की फिल्म छावा ने दर्ज की थी. कथित तौर पर फिल्म ने पहले दिन एडवांस बुकिंग में 13.85 करोड़ रुपये कमाए थे.
2025 में बॉलीवुड की टॉप 5 डे 1 एडवांस बुकिंग ये हैं
- छावा – 13.85 करोड़
- सिकंदर – 10.09 करोड़
- रेड 2 – 6.52 करोड़
- स्काई फ़ोर्स – 3.82 करोड़
- जाट – 2.59 करोड़
हाउसफुल 5' की स्टार कास्ट
साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस 'हाउसफुल 5' का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और निकितिन धीर, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा है.
What's Your Reaction?






