'औरतें हैं, धक्की-मुक्की मत करो', Housefull 5 के Promotion में बेकाबू भीड़ देखकर Akshay Kumar ने जोड़ लिए हाथ

Housefull 5 Promotion: मल्टीस्टारर हाउसफुल 5 खबरों में बनी है. फिल्म 6 जून को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अक्षय कुमार सहित 24 स्टार्स नजर आने वाले हैं. अब फिल्म की कास्ट प्रमोशन में जुटी है. हाल ही में सभी स्टार्स मॉल में प्रमोशन करने के लिए पहुंचे. इस दौरान सारे स्टार्स को एक साथ देखकर भीड़ बेकाबू हो गई. फैंस एक्टर्स से मिलने के लिए एक्साटइटेड नजर आए.
'हाथ जोड़कर विनती है'
अक्षय कुमार ने भीड़ को देखते हुे सभी से शांत रहने के लिए कहा. अक्षय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. अक्षय कुमार ने कहा, 'हाथ जोड़कर बोल रहा हूं. यहां औरतें हैं, बच्चे हैं धक्का-मुक्की मत करिए. प्लीज.'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया है. इसमें एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस एक फीमेल फैन को शांत कराती दिख रही हैं. दरअसल, फैन स्टार को देखकर रोने लगती हैं. जैकलीन उन्हें शांत करवाती हैं. सोशल मीडिया पर इस प्रमोशन के कई वीडिया चर्चा में हैं. अक्षय कुमार ने नाना पाटेकर के साथ फुगड़ी डांस भी किया.
ये स्टार्स आएंगे फिल्म में नजर
हाउसफुल 5 को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत, जैकलीन फर्नांडिस, सौंदर्या शर्मा, सोनम बाजवा, संजय दत्त, नाना पाटेकर, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, फरदीन खान, जॉनी लिवर, नरगिस फाकरी जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं.
हाउसफुल की बात करें तो ये सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी है. सबसे पहले 2010 में हाउसफुल आई थी. इसके बाद 2012 में हाउसफुल 2 आई थी. हाउसफुल 3, 2016 में आई थी. हाउसफुल 4, 2019 में आई थी. सभी फिल्मों को फैंस ने बहुत प्यार दिया. अब हाउसफुल 5 को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें- आरजे महवश की भविष्यवाणी हुई सच, फाइनल में पहुंची चहल की टीम पंजाब किंग्स
What's Your Reaction?






