Operation Sindoor के बीच हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक, जानें वजह

India Strikes: पहलगाम हमले की जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर करारा प्रहार किया है. इस हमले के बाद देश भर में खुशी की लहर है. इस पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सेना की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय सेना के तीनों अंगों ने जिस प्रकार से दबाव बनाकर सटीक और सही जवाब दिया है, उस पर हमें गर्व है.
पूरे प्रदेश की जनता देश और सेना के साथ खड़ी है- सुक्खू
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सीएम सुक्खू ने कहा, "पूरे प्रदेश की जनता देश और सेना के साथ खड़ी है. पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ था और निर्दोष पर्यटकों की हत्या की गई थी, उसका माकूल जवाब सेना ने दिया है." उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश वीरों की भूमि है और यहां से देश को अनेक परमवीर चक्र विजेता मिले हैं. "देश के अधिकतर परमवीर चक्र विजेता हिमाचल से ही आते हैं. यहां के वीर सपूतों ने बलिदान देकर देश की रक्षा की है. हिमाचल ने हमेशा राष्ट्र सेवा में अग्रणी भूमिका निभाई है."
#WATCH शिमला: #OperationSindoor पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "सेना ने जिस प्रकार से दबाव बनाकर सटीक और सही कार्रवाई की है, उसके लिए हमें सेना पर गर्व है। पूरे प्रदेश की जनता देश और सेना के साथ खड़ी है...पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ था, पर्यटकों की… pic.twitter.com/YolE0GcgDz — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
सुरक्षा की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक भी बुलाई. उन्होंने बताया कि यह बैठक इसलिए जरूरी थी क्योंकि हिमाचल के कुछ क्षेत्र भी पाकिस्तानी सीमा के काफी नजदीक हैं. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था और नागरिक सतर्कता अत्यंत आवश्यक है.
भारत सरकार के दिशा-निर्देश का करेंगे पालन- सुक्खू
सीएम ने कहा कि भारत सरकार और गृह मंत्रालय द्वारा जो भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, उनका पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. इसके साथ ही राज्य सरकार भी अपनी ओर से सुरक्षा और जागरूकता को लेकर सक्रिय है. उन्होंने कहा, "अगर दुश्मन देश की ओर से कोई भी हरकत होती है, तो उससे निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. इसीलिए यह बैठक बुलाई गई थी ताकि सभी विभागों को उचित दिशा-निर्देश दिए जा सकें."
हिमाचल सरकार देशभर में चल रहे मॉकड्रिल अभियानों में भी सक्रिय रूप से भाग ले रही है. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में भी मॉक ड्रिल की तैयारियां चल रही हैं. हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में जनता घबराए नहीं, बल्कि पूरी तैयारी के साथ उसका सामना कर सके."
What's Your Reaction?






