कई साल पहले खो गया था फोन, अब चिंता न करें ऐसे मिलेगा, इस तकनीक ने किया कमाल

अगर आपका स्मार्टफोन कुछ साल पहले चोरी हो गया था, तो अब आपके पास उसे वापस पाने का मौका है. आपको आपका फोन सीधे कुरियर के जरिए मिलेगा. सरकार के Central Equipment Identity Register (CEIR) सिस्टम की वजह से यह मुमकिन हो पाया है, जो अब मोबाइल चोरी की घटनाओं से निपटने में अहम भूमिका निभा रहा है.
कई स्मार्टफोन यूजर्स ने हाल ही में रिपोर्ट किया कि उन्हें उनके 2-3 साल पुराने चोरी हुए मोबाइल फोन वापस मिल रहे हैं. यह कोई चमत्कार नहीं,बल्कि Sanchar Saathi पोर्टल के तहत काम कर रही एक टेक्नोलॉजी का नतीजा है, जिसे टेलीकॉम मंत्रालय ने लागू किया है.
क्या है CEIR और कैसे करता है काम?
CEIR एक ऐसा नेशनल सिस्टम है, जो यूजर्स को उनके खोए हुए मोबाइल की रिपोर्ट करने की सुविधा देता है. एक बार जब कोई IMEI नंबर ब्लॉक कर दिया जाता है, तो उस डिवाइस का नेटवर्क से कनेक्ट होना नामुमकिन हो जाता है. इसके बाद मोबाइल का दोबारा इस्तेमाल कर पाना या फिर उसे दोबारा बेच पाना असंभव हो जाता है.
इस पहल के तहत,पुलिस और दूरसंचार विभाग मिलकर मोबाइल फोन को ट्रेस करते हैं. जब फोन बरामद होते हैं,तो उन्हें यूजर के पते पर कूरियर से भेजा जाता है.
गाजियाबाद पुलिस की एक हालिया कार्रवाई में CEIR का इस्तेमाल कर करीब 1200 चोरी या खोए हुए स्मार्टफोन्स को रिकवर किया गया है, जिन्हें कई राज्यो के यूजर्स को सफलतापूर्वक वापस भेजा गया है.
संचार साथी (Sanchar saathi) से गुम हुए फोन की होगी वापसी
सरकार द्वारा शुरू किए गए Sanchar Saathi पोर्टल और इसके तहत काम करने वाले Central Equipment Identity Register (CEIR) सिस्टम ने मोबाइल चोरी की समस्या का प्रभावी समाधान पेश किया है. इस पोर्टल के की मदद से नागरिक अपने खोए हुए स्मार्टफोन को ब्लॉक कर सकते हैं, जिससे फोन का गलत इस्तेमाल रोका जा सके और उसे ट्रेस करना आसान हो जाए. यह सिस्टम न सिर्फ डेटा सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि रिकवरी की प्रकिया को भी तेज बनाता है.
इन स्टेप्स को करे फॉलो
गूगल (Google) पर संचार साथी (Sanchar Saathi) सर्च करें या सीधे जाएं- sancharsaathi.gov.in पर.
Citizen Centric Services सेक्शन में जाएं और Block Your Lost/Stolen Mobile Handset विकल्प चुनें.
Block Your Lost/Stolen Mobile Handset पर जाकर उसे क्लिक करें.
एक वैध मोबाइल नंबर डाले और फिर अपने खोए हुए फोन का IMEI नंबर दर्ज करें.
इसके बाद फॉर्म में पूछे गए बाकी विवरण भरें और उसके बाद फॉर्म को सब्मिट कर दें.
डिजिटल इंडिया की ओर एक कदम
CII Annual Business Summit 2025 में टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “अगले पांच सालों में भारत डेटा के क्षेत्र में वैश्विक हब बनेगा. डिजिटल-फर्स्ट इकोनॉमी की दिशा में टेलीकॉम इंडस्ट्री की ये पहल एक बड़ा मील का पत्थर है.”
What's Your Reaction?






