Bihar Mock Drill LIVE Update: पटना समेत बिहार के 6 जिले मॉक ड्रिल आज, यहां जानें क्या है तायारी

May 7, 2025 - 15:31
 0
Bihar Mock Drill LIVE Update: पटना समेत बिहार के 6 जिले मॉक ड्रिल आज, यहां जानें क्या है तायारी

Mock Drill In Bihar: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. भारतीय सेना ने मंगलवार की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आतंकी ठिकानों पर हमले कर 9 आतंकियों को मार गिराया है. पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद अब बुधवार (07 मई) को पूरे देश में मॉक ड्रील के जरिए देश को लोगों को अपनी हिफाजत के तरीके बताए जाएंगे. देश के जिलों के साथ-साथ बिहार में भी राजधानी पटना समेत 300 जिलों में हवाई हमलों से बचने का अभ्यास किया जाएगा. इसमें पटना, पूर्णिया, कटिहार, अररिया किशनगंज और बेगूसराय जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी. स्कूलों और कॉलेजों में भी विशेष सत्र आयोजित कर बच्चों को ट्रेनिंग दी गई. 

मॉक ड्रिल के दौरान क्या होगा?

इस मॉक ड्रिल का मकसद युद्ध जैसे हालात में भारत की असैन्य तैयारियों को परखना है. साथ ही राज्य और जिले के अधिकारियों के बीच समन्वय को बेहतर बनाना है. मॉक ड्रिल के दौरान क्या होगा? हवाई हमलों की चेतावनी देने के लिए सायरन बजेगा. पटना के जिन 25 स्थानों पर सायरन बजेगा, उनमें दानापुर चौराहा, सगुना मोड़, दानापुर रेलवे स्टेशन, एम्स फुलवारीशरीफ, फुलवारीशरीफ गोलंबर, आशियाना गोलंबर, 70 फीट रोड, जीरो माइल, पटना सिटी चौक, अशोक राजपथ, कारगिल चौक, डाकबंगला चौराहा, हाईकोर्ट शामिल है.

इसके अलावा बोरिंग रोड, शेखपुरा मोड़, जगदेव पथ, राजीवनगर, एलसीटी घाट, सेंट माइकल स्कूल के पास, नासरीगंज, दानापुर कैंट के पास, दीघा घाट, एएन कॉलेज, पटेल नगर, बैरिया बस स्टैंड शामिल हैं. डाएम ने बताया कि शहर में ब्लैकआउट से पहले और बाद में एक साथ सायरन बजाया जाएगा. सायरन की आवाज शाम 6.58 बजे पूरे शहर में सुनाई देगी.

इन पांच जिलों में भी मॉक ड्रिल

पूर्णिया में डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि नागरिक सुरक्षा के मद्देनजर बुधवार की शाम सात बजे आपातकालीन स्थिति के लिए सायरन बजाया जाएगा. इसके बाद 10 मिनट तक ब्लैकआउट रहेगा. इस दौरान न तो घरों की लाइट जलेगी, न सड़कों की और न ही वाहनों की. अस्पताल को ब्लैकआउट से बाहर रखा गया है. इस दौरान आम लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.

वहीं बेगूसराय जिले में भी बेगूसराय एवं बरौनी दोनों शहर में मॉक ड्रिल के दौरान शाम 7 बजे से 7.10 बजे तक बिजली गुल रहेगी. डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि सायरन बरौनी रिफाइनरी एवं जिला प्रशासन द्वारा भी बजाया जाएगा. एंबुलेंस आदि से भी डी-सेंट्रलाइजेशन मोड में सायरन बजाया जाएगा. बरौनी रिफाइनरी, हर्ल आदि जैसे कारखानों की भी बिजली गुल रहेगी. सिर्फ चिमनी चलती रहेगी. इस दौरान आमलोगों को भी अपने घरों की खिड़की तक बंद करनी होगी. 

कटिहार में भी डीएम सह नियंत्रक नागरिक सुरक्षा मनेश कुमार मीना ने बताया कि बुधवार को शाम सात बजे से 7.10 बजे तक नगर निगम क्षेत्र में ब्लैकआउट का मॉक ड्रिल किया जाएगा. 

अररिया में आज 10 मिनट का ब्लैकआउट रहेगा, इस दौरान घर, चौक-चौराहे, दुकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान समेत सड़क पर चलने वाले वाहनों की लाइटें बंद रहेंगी। डीएम अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि शाम 7 बजे सायरन बजेगा। इसके बाद शहरवासी इस दौरान अपने घर/दुकान/प्रतिष्ठान की सभी लाइटें बंद रखेंगे।

वहीं किशनगंज के जिलाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि 7 मई को शाम 7 बजे से 7:10 बजे तक मॉक ड्रिल के तहत जिले में ब्लैकआउट किया जाएगा. इस दौरान जिला जेल, कोर्ट, बैंक आदि स्थानों पर सायरन बजाया जाएगा. जहां सायरन की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां वाहनों के माध्यम से सायरन की ध्वनि प्रसारित की जाएगी. इस दौरान जिले के निवासी अपने वाहनों की लाइट एवं इंजन बंद रखेंगे और अनावश्यक आवागमन नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें: 'अब समय आ गया है कि भारत स्पष्ट और निर्णायक कदम उठाए', 'ऑपरेशन सिंदूर' पर सांसद पप्पू यादव

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.