भारत-पाक तनाव के बीच सोनभद्र में मॉक ड्रिल, आपदा से निपटने की दी गई जानकारी

Mock Drill in UP: सोनभद्र जिले में आज 26 अलग-अलग स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ. इस अभ्यास में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सिविल डिफेंस, एनसीसी और एनएसएस की टीमें शामिल हुईं. डीएम बीएन सिंह और एसपी अशोक मीणा की मौजूदगी में मॉकड्रिल कराया गया. स्कूल व महाविद्यालय सहित जिले के सभी स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर मॉक ड्रिल आयोजित की गई. नागरिकों को सिखाया गया कि हवाई हमले, ब्लैक आउट और अन्य आपात स्थितियों में क्या करना चाहिए.
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य है कि नागरिक युद्ध जैसी किसी भी आपदा के लिए मानसिक और व्यावहारिक रूप से तैयार रहें. ग्राम पंचायत स्तर पर भी लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि गांव-गांव तक आपदा प्रबंधन की तैयारी पहुंचे. तीन दिन में सिविल डिफेंस की स्थापना की जाएगी.
जिले 26 स्थानों पर किया गया मॉक ड्रिल
पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने बताया कि जिले के 26 स्थानों पर मॉकड्रिल कराया गया है, सभी थानों में बचाव कार्य के लिए ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया जायेगा. हमारी टीम ने सभी स्तरों पर निकासी और छावनी व्यवस्था की प्रैक्टिस कराई है. सोनभद्र जिला प्रशासन हर मोर्चे पर सतर्क और तैयार है.
स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्राथमिक चिकित्सा से जुड़ी सावधानियां प्राथमिक उपचार व बचाव के गुण बताए. फायर ब्रिगेड की टीम ने आपदा के समय आग लगाने से संबंधित बचाव के गुण बताए. जबकि एनसीसी और एनएसएस के जवान राहत और बचाव में सक्रिय दिखे. जिले के सभी प्रमुख भवनों, अस्पतालों और संचार केन्द्रों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही, प्रशासन ने मीडिया और सोशल मीडिया में सिर्फ आधिकारिक जानकारी के प्रसारण के निर्देश दिए हैं. आज यूपी के 17 जिलों में मॉक ड्रिल की जानी है.
(सोनभद्र से संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय बैठक के लिए अखिलेश यादव ने बनाई रणनीति, कहा- हम लोग...
What's Your Reaction?






