पहाड़ों पर घूमती थी बाजार जाती थी, बचपन की यादों में खोई ईशा देओल, जानें कौन हैं-'रामू’ और ‘शांति’ जिनकी बात कर हुईं इमोशनल

बॉलीवुड एक्ट्रेस और हेमा मालिनी की लाडली बेटी ईशा देओल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ और एक्सपीरिएंस से जुड़े किस्से शेयर करती रहती हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर से देखने को मिल रहा है. एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में रामू और शांति का जिक्र किया है. साथ ही बताया है कि उन दिनों को वो कितना मिस करती हैं.
एक्ट्रेस ने पोस्ट में बताया कि वह घुड़सवारी की शौकीन हैं और अक्सर ऊटी जाती थीं. पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, 'ये 1987 में ऊटी की बात है. शांति एक खूबसूरत भूरी घोड़ी थी और रामू उसका ख्याल रखने वाला था. मैं अक्सर अपने माता-पिता के साथ उनकी शूटिंग के लिए जाती थी. मुझे सुबह और शाम को घुड़सवारी करने का बहुत शौक था. शांति बहुत शांत स्वभाव की थी और उस पर सवारी करना अच्छा लगता था.'
रामू की हैं अभारी
ईशा देओल ने आगे बताया, 'हम साथ में पूरे शहर, पहाड़ों और बाजारों में घूमते थे. अब मुझे उन पलों की बहुत याद आती है. रामू ने मुझे न सिर्फ घुड़सवारी सिखाई, बल्कि शांति को खाना देना और जानवरों से प्यार करना भी सिखाया. मैं रामू की बहुत आभारी हूं.'
'कोई मेरे दिल से पूछे' से किया था डेब्यू
मालूम हो ईशा देओल कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने साल 2002 में रोमांटिक-थ्रिलर ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. उसके बाद उन्हें एक्शन-थ्रिलर ‘धूम’, ‘दस’, ‘काल’ और ‘कॉमेडी’, ‘नो एंट्री’ जैसी फिल्मों में भी देखा गया था.
View this post on Instagram
ईशा ने लिया था लंबा ब्रेक
ईशा को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी धूम फिल्म से मिली थी. हालांकि, बीच में ईशा ने काफी लंबा ब्रेक ले लिया था. ब्रेक लेने के बाद एक्ट्रेस ने साल 2022 में रिलीज हुई ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ के साथ वापसी की. इसके बाद वह साल 2023 में रिलीज हुई ‘हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ में दिखीं.
तुमको मेरी कसम में आई थीं नजर
ईशा की हालिया रिलीज फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ है, जो इंदिरा आईवीएफ के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन पर आधारित है. विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी ‘तुमको मेरी कसम’ में ईशा के साथ अनुपम खेर, अदा शर्मा, दुर्गेश कुमार, सुशांत सिंह, शुभंकर दास और मनमीत सिंह साहनी जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें:-2 बार तलाक ले चुके पति की वर्जिनिटी पर उठा सवाल तो बौखलाई एक्ट्रेस, बोलीं- 'मेरा भी हो चुका है 3 बार....'
What's Your Reaction?






