Maa Trailer: बेटी को बचाने के लिए राक्षसों से भी लड़ जाएंगी काजोल, ट्रेलर देखकर कांप जाएगी रूह

Maa Trailer OUT: काजोल की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. जब से उनकी फिल्म मां की अनाउंसमेंट हुई है तब से फैंस इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. अब ये इंतजार खत्म होने वाला है. फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. ट्रेलर में काजोल अपनी बेटी को बचाने के लिए हर किसी से लड़ने के लिए तैयार नजर आ रही हैं.
कैसा है ट्रेलर
ट्रेलर में एक मां की कहानी दिखाई गई है जो एक ऐसी जगह पर जाती है जहां पर एक डरावनी जगह है. इस जगह पर अगर कोई कुंवारी लड़की जाती है तो राक्षस उसे ले जाते हैं. गांव से पिछले कुछ महीनों में कई लड़कियां गायब हो चुकी हैं. लड़कियों के गायब होने के बाद उनके साथ क्या होता है ये दिखाया गया है. जब काजोल की बेटी गायब होती है तो उसे ढूंढने में वो जमीन आसमान एक कर देती है. ये ट्रेलर लोगों को डरा रहा है. आप इसे जब देखेंगे तो जरुर डर लग जाएगा.
फिल्म 'मां' को अजय देवगन और ज्योति देशपांडे प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में काजोल के अलावा इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय और जितिन गुलाटी अहम किरदारों में नजर आएंगे. यह एक महिला की कहानी है, जो अपनी बेटी को बुरी ताकतों से बचाने के लिए किसी भी हद तक जाती है.
यह फिल्म 27 जून 2025 को हिंदी, तमिल, तेलुगु और बंगाली भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. काजोल का मां एक नया रूप देखने को मिलने वाला है. फिल्म में हॉरर काफी इंप्रेस करने वाला है. काजोल की मां के साथ इसी दिन विजय राज की द ज्ञानवापी फाइल्स भी रिलीज होने जा रही है. द ज्ञानवापी फाइल्स रियल लाइफ बेस्ड फिल्म है. फिल्म में उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल साहू की बेरहमी से हत्या के बारे में दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें: Maa के ट्रेलर लॉन्च पर काजोल ने लिया 'काली' अवतार, एक्ट्रेस को सपोर्ट करने पति अजय और बेटे युग भी पहुंचे
What's Your Reaction?






