पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बीच झारखंड मॉक ड्रिल के लिए तैयार, घरों की बिजली कब बंद करनी है?

Mock Drill in Jharkhand: पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना की ओर से अंजाम दिए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद मॉक ड्रिल को लेकर भी हलचल तेज है. इस जवाबी कार्रवाई के बीच झारखंड में बुधवार (07 मई) को छह स्थानों पर 'मॉक ड्रिल' की तैयारियां पूरी की गईं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यह तीन घंटे का 'मॉक ड्रिल' रांची, जमशेदपुर, बोकारो, गोड्डा और साहिबगंज जिलों में शाम चार बजे से नागरिक सुरक्षा संगठनों के सहयोग से आयोजित किया जाएगा.
गृह मंत्रालय ने सोमवार को विभिन्न राज्यों से बुधवार को 'मॉक ड्रिल' आयोजित करने को कहा था, क्योंकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच 'नई और जटिल चुनौतियों' को लेकर सतर्कता बढ़ाई गई है.
सिविल डिफेंस, पुलिस समेत कई एजेंसियां करेगी अभ्यास
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता और महानिरीक्षक अमोल वी होमकर ने बताया, “मॉक ड्रिल, संबंधित जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर किया जाएगा. 'मॉक ड्रिल' के दौरान, कुछ आपातकालीन स्थितियों का अनुकरण किया जाएगा और ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए नागरिक सुरक्षा, पुलिस, दमकल सर्विस, मेडिकल टीम समेत अलग-अलग एजेंसियों और जनता की तैयारियों के लिए अभ्यास किए जाएंगे.”
उन्होंने कहा कि इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय को बेहतर बनाना, आपदा प्रतिक्रिया में लगने वाले समय को कम करना, उसे प्रभावी बनाना और लोगों में जागरूकता बढ़ाना है.
रांची में शाम चार बजे से 7 बजे तक मॉक ड्रिल
रांची में यह 'मॉक ड्रिल' शहर के डोरंडा क्षेत्र में शाम चार से सात बजे तक किया जाएगा. रांची के डिप्टी कमिश्नर मंजूनाथ भजंत्री ने कहा, “ड्रिल के दौरान जब सायरन बजे तो आमजन घबराएं नहीं. नागरिकों से अनुरोध है कि वे अभ्यास के समय अपने घरों की बिजली बंद रखें. यह अभ्यास आप और आपके परिवार को आपात स्थिति में सुरक्षित रखने की तैयारी है.”
सायरन, ब्लैकआउट समेत कई अन्य गतिविधियां शामिल
उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद नागरिक सुरक्षा 'मॉक ड्रिल' आयोजित किया जाएगा. भजंत्री ने लोगों से आग्रह किया, ''यह अभ्यास आपको और आपके परिवार को इमरजेंसी स्थिति में सुरक्षित रखने के लिए एक तैयारी है. आइए, सीखें कि कैसे तैयार रहें. 'एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि 'मॉक ड्रिल' के दौरान खतरे की चेतावनी देने के लिए सायरन, ब्लैकआउट, प्रमुख ढांचों की सुरक्षा और आपात स्थिति में घायलों को निकालने जैसी गतिविधियां की जाएंगी.
पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक
भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है. पहलगाम हमले के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य कार्रवाई की गई. पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी.
What's Your Reaction?






