अनोखी फिल्म होगी हाउसफुल 5, थिएटर के हिसाब से बदलेगा फिल्म में किलर

Housefull 5 murder mystery: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म हाउसफुल 5 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हाउसफुल 5 का ट्रेलर 27 मई को रिलीज किया गया. इस दौरान प्रोड्यूसर ने खुलासा किया है कि हाउसफुल 5 को कई एंडिंग के साथ रिलीज किया जाएगा, जो दर्शकों को अनुमान लगाने पर मजबूर कर देगा.
हाउसफुल 5 का क्लाइमेक्स होगा अलग
27 मई को मुंबई में हाउसफुल 5 का ट्रेलर लॉन्च इवेंट था. इस इवेंट में निर्माता साजिद ने कहा,मैं पिछले 30 साल से इस विचार कर रहा था - कैसे एक - फैक्टर के साथ एक थ्रिलर बनाया जाए जो दर्शकों को थिएटर से बाहर निकलने के बाद भी लंबे समय तक बात करने के लिए मजबूर करे. इसलिए मैं एक ऐसी कहानी लेकर आया,जिसमें हर थिएटर में एक अलग किलर होगा.
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा कि फिल्म की स्क्रीनिंग के आधार पर दर्शकों को हत्यारे के रूप में एक अलग सीन देखने को मिलेगा. तो अगर आप इसे गेयटी में देखेंगे,तो इसमें एक अलग हत्यारा होगा. अगर आप इसे गैलेक्सी में देखेंगे तो कोई और होगा. पीवीआर स्क्रीन नंबर 4 में आपको एक अलग हत्यारा दिखाई देगा, और पीवीआर स्क्रीन नंबर 5 में अलग, और ऐसा लगता है कि जब भी आप फिल्म देखेंगे,आपको एक अलग अंत मिलेगा.
View this post on Instagram
बातचीत के दौरान, एक्टर फरदीन खान ने कहा की फिल्म के स्टारकास्ट को भी इस ट्विस्ट के बारे में पता नहीं था और शूटिंग खत्म होने के बाद उन्हें यह बताया गया. साजिद ने इसकी कन्फर्मेशन करते हुए कहा कि हत्या के रहस्य को बनाए रखने के लिए एक्टर्स में से आधे को भी नहीं पता कि हत्यारा कौन है.
हाउसफुल 5 कब होग रिलीज ?
तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित, हाउसफुल 5 एक कॉमेडी ऑफ एरर्स के साथ-साथ एक मर्डर मिस्ट्री है जो एक लग्जरी क्रूज पर सामने आती है. ट्रेलर के मुताबिक, अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन मेन सस्पीसियस के रूप में सामने आते हैं. फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, फरदीन खान, चंकी पांडे और कई अन्य स्टार शामिल हैं. यह फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
यह भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ को सेकेंड स्टेज लिवर कैंसर, पोस्ट कर कहा- 'ये सबसे मुश्किल समय है'
What's Your Reaction?






