Pankaj Kapoor Love Life: 16 साल की नीलिमा पर आया था पंकज कपूर का दिल, फिर झेला टूटी शादी का दर्द, ऐसी रही लव स्टोरी

Pankaj Kapoor Love Life: पंकज कपूर इंडस्ट्री के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. पंकज ने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस के दिलों में जगह बनाई. एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. पकंज कपूर ने दो शादियां की. उनकी पहली शादी ज्यादा चली नहीं. आइए नजर डालते हैं एक्टर की लव लाइफ पर...
नीलिमा और पंकज की लव स्टोरी
पंकज कपूर जब 19 साल के थे तब उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया था. यहीं पर उनकी मुलाकात नीलिमा अजीम से हुई. जब पंकज नीलिमा के प्यार में पड़े थे तब नीलिमा 16 साल की थीं. उस वक्त नीलिमा कथक की ट्रेनिंग लिया करती थीं. पंकज और नीलिमा के प्यार की शुरुआत दोस्ती से हुई.
View this post on Instagram
नीलिमा और अजीम ने 2 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर 1979 में शादी कर ली. शादी के दो साल बाद वो बेटे शाहिद कपूर के पेरेंट्स बने. लेकिन नीलिमा और पंकज की शादी में कुछ समय बाद दिक्कतें शुरू हुईं. फिर दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. 1984 में पंकज और नीलिमा ने तलाक ले लिया.
पंकज कपूर ने नीलिमा से अलग होकर सुप्रिया संग की शादी
नीलिमा और पंकज अलग होने के बाद अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए. पंकज ने नीलिमा से अलग होने के 4 साल बाद एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक के साथ शादी की. सुप्रिया और पंकज अब साथ में काफी खुश हैं. उन्हें एक बेटी सना कपूर है. वहीं नीलिमा ने भी दूसरी शादी की. उनकी शादी राजेश खट्टर के साथ हुई. राजेश और नीलिमा को एक बेटा हुआ जिसका नाम है ईशान खट्टर. हालांकि, कुछ समय बाद नीलिमा और राजेश भी अलग हो गए.
पंकज कपूर को ऑफिस ऑफिस जैसे शोज के लिए जाना जाता है. उन्होंने कई शानदार फिल्में भी दी हैं.
ये भी पढ़ें- राघव की वजह से अनुपमा को झेलनी पड़ेगी जिल्लत, घरवाले कर देंगे जीना दुश्वार,मजबूरी में उठाना पड़ेगा ये कदम
What's Your Reaction?






